मुंबई : महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल नौ नवम्बर को खत्म हो रहा है और नई सरकार के गठन को लेकर अब भी गतिरोध जारी है. इस बीच भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी से मुलाकात करेगा.
गौरतलब है कि राज्य में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, लेकिन नयी सरकार में मुख्यमंत्री पद और विभागों के बंटवारे को लेकर भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना के बीच गतिरोध कायम है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंतीवार ने बुधवार को कहा कि प्रदेश इकाई प्रमुख चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा मंजूर एक संदेश के साथ राज्यपाल से मुलाकात करेगा.
मुनगंतीवार ने कहा, राज्यपाल के साथ मुलाकात का ब्यौरा बाद में मीडिया से साझा किया जाएगा.
उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी ने नये प्रदेश प्रमुख की चयन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है.