दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी - अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे "संकल्प पत्र" नाम दिया है. पार्टी 75 संकल्प लेकर जनता के समक्ष आई है.

भाजपा का घोषणा पत्र जारी

By

Published : Apr 8, 2019, 8:58 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 1:53 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र आज जारी कर दिया. पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में संकल्प पत्र के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया है.

बता दें कि बीजेपी के संकल्प पत्र में आम जनता से कई वादे किए गए हैं. पार्टी ने किसानों, गरीबों, युवाओं और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर कई सारी घोषणाएं की हैं. आइए जानते हैं बीजेपी के संकल्प पत्र की बातें..

राष्ट्रवाद के प्रति बीजेपी की पूरी प्रतिबद्धता है. आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है.

भारत में घुसपैठ को रोकने की कोशिश करेंगे.

नागरिकता संशोधन विधेयक (सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल) को संसद के दोनों सदनों से पास कराकर उसे लागू किया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर से धारा 35-ए हटाने की कोशिश की जाएगी. हमारा मानना है कि धारा 35 ए जम्मू-कश्मीर के गैर स्थाई निवासियों और महिलाओं के खिलाफ भेदभावपूर्ण है.
राम मंदिर पर सभी संभावनाओं को तलाश करेंगे. जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण वातावरण में मंदिर निर्माण की कोशिश होगी.


सभी किसानों को 6 हजार रुपये का लाभ मिलेगा. सभी छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल के बाद पेंशन की सुविधा देंगे.
बीजेपी देश में सभी सीमांत और छोटे किसानों के लिए पेंशन की योजना आरंभ करेगी ताकि 60 वर्ष के बाद भी उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प.

ब्याजमुक्त किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा- एक से 5 वर्ष तक के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपये तक के नए अल्पावधि कृषि ऋण मूल राशि के समय पर भुगतान की शर्त भी प्रदान करेंगे.

देश के छोटे दुकानदारों को 60 साल के बाद पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे.
प्रत्येक परिवार के लिए पक्का मकान. अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को एलपीजी गैस सिलिंडर.

आयुष्मान भारत के 1.5 लाख हेल्थ और वेयरनेस सेंटर खोले जाएंगे.

पीएम मोदी ने संकल्प पत्र पर क्या कहा जानें-
75 साल में 75 लक्ष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी चली है. भाजपा ने जनसहयोग से कार्यों को पूरा किया है. वन मिशन वन डायरेक्शन बीजेपी का मंत्र है. मोदी ने कहा देश में सबको एक डंडे से हांका नहीं जा सकता है.
देश में आज पानी की समस्या है. राजस्थान जैसे राज्यों ने पानी की समस्या से निजात पाने की दिशा में कार्य किया है.

बीजेपी एक अलग से जल शक्ति मंत्रालय बनाएगी. मछुआरों के लिए अलग से मंत्रालय का गठन किया जाएगा. पानी का अधिकतम प्रयोग पर ध्यान दिया जाएगा. नदियों के पानी का कैसे इस्तेमाल किया जाएगा इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
देश आज उमंग और उत्साह के साथ आगे चल पड़ा है. जो कार्य पहले हो जाने चाहिए थे वे सारे कार्य अब हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी क्या कर सकती है इसको संकल्प पत्र में शामिल किया गया है.

महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कैसे जन-आंदोलन को आगे बढ़ाया जाए इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विकास को जन-आंदोलन बनाना है. एयर कंडिशन में बैठे लोग गरीबी को नहीं मिटा सकते हैं. गरीब ही गरीबी को मिटा सकता है.

गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है. शासकीय व्यवस्था में भ्रष्टाचार को कम करने की दिशा में भाजपा सरकार ने कई कार्य किए हैं.
उन्होंने कहा कि देश के विकास में टेक्नोलॉजी का बड़ा योगदान है. यह संकल्प पत्र, सुशासन, सुरक्षा, समृद्धि का पत्र है.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा जनता पर भरोसा करना चाहती है. हम भ्रष्टाचार से मु्क्ति की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं. 19वीं शताब्दी में सामाजिक बुड़ाईयों के खिलाफ सामाजिक चेतना का कार्य हुआ. हमे सुधार के संकल्प की ओर जाना है. उन्होंने नौजवानों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य करेगी.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संकल्प पत्र पर अपनी बात रखी-
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संकल्प पत्र को भविष्य का दस्तावेज बताया है. इन पांच वर्षों में देश विश्व में तीव्र गति से विकास करने वाला देश बना है. पिछली सरकार ने सिर्फ नारा दिया लेकिन मोदी सरकार ने कार्य करके दिखाए हैं.
भाजपा के घोषणापत्र में किसानों के इनकम को बढ़ाने की बात की गई है. यह संकल्प पत्र टुकड़े-टुकड़े माइंडसेट वाला नहीं है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने क्या कहा जानें-
विदेश मंत्री ने कहा भाजपा संकल्प पत्र लेकर आई है घोषणापत्र लेकर नहीं. देश अवश्य हम पर भरोसा करेगा. मोदी सरकार की विकास की गाथा काफी लंबी है. जब पुरानी सरकार और नए सरकार की तुलना की जाती है तो विदेश में लोग चौक जाते हैं. डिजिटल इंडिया और सड़क निर्माण पर हो रही प्रगति पर विदेश के लोग आश्चर्यचकित हैं. हमने जो वादा किया था उससे ज्यादा हमने पूरा किया है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे विकास को सुनकर विश्व आश्चर्यचकित हैं. मोदी के नेतृत्व में विश्वभर में भारत का मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को विश्व के 5 बड़े सम्मान मिले. पीएम मोदी के विदेश भ्रमण से भारत को कई सारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं. मोदी के नेतृत्व में देश मे प्रत्येक दिन 134 किलोमीटर सड़के बन रही है. यह बीजेपी और मोदी सरकार के कार्यों का परिणाम है कि ओआईसी में पहली बार भारत को न्यौता मिला.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन:
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा भाजपा के जारी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इंजनियरिंग संस्थाओं में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
देश में सभी घरों को LPG गैस मुहैया कराया जाएगा. प्रत्येक घरों में शौचालय, स्वच्छ जल, नेशनल हाईवे को और दोगुना किया जाएगा. शहरों और गांवों में कचरा संग्रह की दिशा में काम किया जाएगा.
उन्होंने घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आगे चलकर सभी रेल पटरियों का विद्युतीकरण किया जाएगा.
75 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी.
कुपोषण समाप्त करने की दिशा में भाजपा कार्य करेगी.
हर परिवार को पक्का मकान मिलेगा.
स्थिर कर प्रणाली सुनिश्चित करने की दिशा में काम किया जाएगा.
डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित किया जाएगा.
तीन तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षित करेंगे.
मैनेजमैंट स्कूलों में सीटों का संख्या बढ़ाया जाएगा.
नागरिकता संशोधन विधेयक पर कार्य करेगी.
देश की सुरक्षा के साथ कभी समझौता नहीं किया जाएगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द राम मंदिर की निर्माण हो इस दिशा में काम किया जाएगा.
राम मंदिर के लिए सभी संभावनाओं को तलाश किया जाएगा.
ग्रामीण क्षेत्र में 25 लाख करोड़ खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा.
प्रत्येक किसान को 6 हजार तक का इनकम सपोर्ट दिया जाएगा.
छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन की सुविधा दी जाएगी. छोटे दुकानदारों (60 वर्ष) को भी इसमें शामिल किया जाएगा.
2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी.
एक व्यापारी आयोग का निर्माण किया जाएगा.
सभी वर्गों के लोगों का विकास किया जाएगा.
किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख पर कोई लोन नहीं लिया जाएगा.
संकल्प पत्र में सभी चुनाव एक बार हो इसकी भी चर्चा की गई है.

लैंड रिकार्ड को डिजिटल किया जाएगा.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कैसे यह संकल्प पत्र को जारी किया गया.
उन्होंने कहा कि इसके लिए एक सब-कमेटी का गठन किया गया था. यह एक प्रेक्टिकल दस्तावेज है. यह संकल्प पत्र रखते हुए गौरव की अनुभुति हो रही है.
भारत की दृष्टिकोण का यह दस्तावेज के माध्यम से भाजपा नए भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हो रहा है.
भाजपा की सरकार ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया है. हमने एक जिम्मेदार सरकार दिया है.
इस संकल्प पत्र में जन-भागीदारी को सुनिश्चित करने की कोशिश की गई है.
भाजपा ने देशभर से लाखों सुझाव पत्र प्राप्त किए है.

अमित शाह:-

देश मोदी के नेतृत्व में विश्व में पांचवे नंबर की अर्थव्यवस्था बनी है. आतंक के खिलाफ मोदी सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. आज नरेंद्र मोदी सरकार की वजह से देश की जनता सुरक्षित महसूस कर रहा है.
आज भारत विश्व के पटल पर गौरव महसूस कर रहा है. यह सब इन पांच सालों में संभव हो पाया है. देश के 125 करोड़ लोग मोदी सरकार में गौर्वान्वित महसूस कर रहे हैं.
मोदी सरकार में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बने इसके लिए भाजपा ने कार्य किया है. आज भारत विश्व में महाशक्ति के तौर पर उभरा है. पांच साल के भीतर मोदी सरकार ने कई अहम कार्य किए हैं.
मोदी सरकार ने पांच वर्ष के अंदर 50 से अधिक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जो ऐतिहासिक है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए की सरकार से उत्पन्न निराशा को मोदी सरकार ने समाप्त करने का काम किया है.
2019 का चुनाव अपेक्षा के चुनाव साबित होने वाला है. मोदी सरकार सवा सौ करोड़ जनता की अपेक्षा पर खरा उतरेगी.

भाजपा संकल्प पत्र के जरिए आपके मन की बात को लेकर आएगी. 2014 में देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को आशिर्वाद दिया था. फिर 2019 में एक मजबूत सरकार बने इसके लिए देश की जनता फिर से मोदी को आशिर्वाद दें. एनडीए की सरकार जनता की अपेक्षा पर खरा उतरेगी.

घोषणापत्र जारी करने से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2014 में पूर्ण बहूमत के साथ भाजपा की सरकार बनी. मोदी सरकार ने पूर्ण बहूमत के बाद भी एनडीए की सरकार बनाई.
5 वर्ष में 60,000 किमी नेशनल हाईवे बनाने का वादा संभव हुआ है.
मोदी सरकार ने देश के अधिकांश घरों में बिजली, घर, शौचालय देने का काम किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह मंच पर पहुंच चुके हैं. अब से कुछ ही समय में पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित शीर्ष भाजपा नेता घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर मौजूद रहेंगे. पार्टी ने इसे "संकल्प पत्र" नाम दिया है. गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने के कांग्रेस के वादे के मद्देनजर भाजपा द्वारा समाज के विभिन्न तबकों को आकर्षित करने के लिए अनेक वादे किए जाने की संभावना है.

भाजपा के घोषणापत्र पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि पार्टी हमेशा से आम जनता को ध्यान में रखकर घोषणापत्र बनाती है ओर इसबार भी ये घोषणापत्र जनता के लिए ही होगा.

भाजपा के संकल्प पत्र में "किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों" के मन की बात होगी
भारतीय जनता पार्टी आसन्न लोकसभा चुनाव के लिये अपने संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा एवं महिला सशक्तिकरण पर खास जोर देगी. किसानों के कल्याण के संदर्भ में भाजपा को लोगों से बड़ी संख्या में सुझाव प्राप्त हुए हैं जिनमें किसानों के लिये मासिक पेंशन योजना शुरू करने का सुझाव भी शामिल है . सूत्रों ने यह जानकारी दी है .


भाजपा का संकल्प पत्र सोमवार को जारी किया जाना प्रस्तावित है. पार्टी इसके साथ पिछले पांच वर्षो के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट भी पेश कर सकती है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसमें किसानों पर जोर रहेगा. राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय का प्रमुखता से उल्लेख होगा और जोर दिया जायेगा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर देश किसी तरह की नरमी नहीं रखेगा. किसान और नौजवानों के हितों से जुड़े विषयों का उल्लेख होगा. रोजगार एवं स्वरोजगार के व्यापक अवसर का खाका भी पेश किया जायेगा.


कांग्रेस द्वारा अपने घोषणापत्र में गरीबों को आर्थिक मदद प्रदान करने संबंधी न्याय योजना’के वादे के मद्देनजर भाजपा अपने संकल्प पत्र को ज्यादा धारदार और लुभावना बनाकर पेश करना चाहती है . इसमें सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की पहल पर विस्तार से चर्चा हो सकती है .


सूत्रों ने बताया कि संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को व्यापक बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा हो सकती है.


किसान कल्याण के संबंध में भाजपा को लोगों से बड़े पैमाने पर सुझाव प्राप्त हुए हैं. इसमें किसानों के लिये ‘मासिक पेंशन योजना’ शुरू करने का सुझाव प्रमुख है . पार्टी को किसानों के लिये ‘कृषक भविष्य निधि’योजना का सुझाव भी प्राप्त हुआ है.


भाजपा लोकसभा चुनाव के लिये अपने संकल्प पत्र में किसानों के मन की बात को भारत के मन की बात में प्रमुख स्थान देना चाहती है . सूत्रों के अनुसार भाजपा अपने संकल्प पत्र में युवा एवं महिला सशक्तिकरण पर खास ध्यान होगा. पार्टी को लोगों से इस संबंध में काफी सुझाव भी प्राप्त हुए हैं जिसमें मंत्रिपरिषद में महिलाओं के लिये कम से कम 15 प्रतिशत आरक्षण, संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा संबंधी आयोगों में महिलाओं के लिये 33 प्रतिशत आरक्षण देने का सुझाव शामिल है.


महिला कारोबारियों को कर रियायत और शहीद जवानों की विधवाओं को सरकारी नौकरी देने का सुझाव भी प्राप्त हुआ है.

पढ़ें:टेरर फंडिंग मामले में NIA के सामने पेश होंगे अलगाववादी नेता मीरवाइज

युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बढ़ाने और स्वरोजगार को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की जा सकती है . तीन तलाक, राम मंदिर, एक देश एक चुनाव के विषयों पर भी लोगों के काफी संख्या में सुझाव आए हैं
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पार्टी ने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) समिति बनाई थी. इसके तहत देशभर में करीब 7500 सुझाव पेटियों, 300 रथों एवं इलेक्ट्रानिक माध्यमों से सुझाव प्राप्त किये गए .

Last Updated : Apr 8, 2019, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details