दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुषमा स्वराज के निधन पर भाजपा करेगी शोक सभा का आयोजन - Sushma Swaraj

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद भाजपा एक शोक सभा का आयोजन करने वाली है. ये आयोजन मंगलवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

By

Published : Aug 11, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 5:09 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर भाजपा द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन मंगलवार को किया जाएगा. गौरतलब है कि इस शोक सभा में कई राजनयिकों और दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

बता दें कि शोक सभा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित की जाएगी. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लंबे समय तक भाजपा का कार्यभार संभाला था.

पढ़ें:सारे देश की आंखे नम हैं, हर कोई दे रहा है सुषमा को श्रद्धांजलि

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शोक सभा में शामिल होंगे. इसका आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शाम 4 बजे किया जाएगा.

आपको बता दें कि कार्डियक अरेस्ट के चलते छह अगस्त को उनका निधन हो गया था. इसके बाद बुधवार शाम को उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ट नेताओं के अलावा, सुषमा के परिवार, दोस्तों और प्रशंसको ने भी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर श्रद्धांजलि दी थी.

Last Updated : Sep 26, 2019, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details