दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा : खट्टर की नड्डा से मुलाकात, पांच निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन - हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा में भाजपा भले ही बहुमत से चूक गई हो लेकिन बावजूद इसके भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आई है. BJP राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. जानें हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी समेत अन्य पार्टियों का हाल...

मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Oct 25, 2019, 9:10 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 3:03 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 40 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है.सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सरकार बनाने की चर्चा को लेकर जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है.

हरियाणा में नेता चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक शनिवार को होगी, निर्मला सीतारमण और अरुण सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगे. उन्होंने कहा कि पांच निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया है.

जानकारी देती ईटीवी भारत संवाददाता

निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत का बयान
नयन पाल रावत ने कहा, 'किसी को मंत्री बनाना सीएम और पार्टी नेतृत्व का अधिकार है. सभी की महत्वाकांक्षाएं हैं. मेरी महत्वाकांक्षाएं और इच्छाशक्ति है. मेरी इच्छा है कि मैं कहीं समायोजित हो जाऊं ताकि मेरे क्षेत्र के लोगों का विकास सही तरीके से हो सके.'

सोमवीर सांगवान ने दिया समर्थन
हरियाणा के दादरी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार विजेता सोमवीर सांगवान ने कहा है कि वे भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को अपना समर्थन दिया है.

सोमवीर सांगवान ने की संवादाताओं से बात, देखें वीडियो...

पार्टी के समर्थन में बोले गोपाल कांडा
हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा जो कि सिरसा (हरियाणा) विधानसभा क्षेत्र से जीते हैं, ने कहा कि सभी स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया है.

सिरसा विधायक गोपाल कांडा का बीजेपी के समर्थन में बयान, देखें वीडियो...

नयन पाल रावत का मिला समर्थन
हरियाणा के पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नयन पाल रावत बोले, 'मैं भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देता हूं. मैं जेपी नड्डा जी से मिला हूं.'

रंजीत सिंह ने दिया समर्थन
हरियाणा के रानिया निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रंजीत सिंह ने कहा, 'मैंने खुले तौर पर कहा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देता हूं.'

रंजीत सिंह ने कही बीजेपी के पुरजोर समर्थन की बात, देखें वीडियो...

सूत्रों के मुताबिक इन निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बनने वाली है
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जिन 8 निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है. उनके नाम इस तरह हैं. माना जा रहा है कि इन 8 निर्दलीय विधायकों ने जेपी नड्डा और अनिल जैन से मुलाकात कर ली है और सभी ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.

सीएम खट्टर ने पत्रकारों से की बातचीत
  • गोपाल कांडा, सिरसा से विधायक, हरियाणा लोकहित पार्टी
  • रणजीत सिंह चौटाला, रानियां से निर्दलीय विधायक
  • सोमवीर सांगवान, दादरी से निर्दलीय विधायक
  • धर्मपाल गोंदर, नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक
  • रणधीर गोलन, पुंडरी से निर्दलीय विधायक
  • बलराज कुंडू, महम से निर्दलीय विधायक
  • नयनपाल रावत, पृथला से निर्दलीय विधायक
  • राकेश दौलताबाद, बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक

सूत्रों की माने तो भाजपा आज राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.

बता दें, कांग्रेस 31 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से अलग होकर बनी जननायक जनता पार्टी दस सीटों पर जीत दर्ज की है. इनेलो और गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी को एक-एक सीट मिली है. वहीं 46 सीटों पर प्रत्याशी उतारने वाली आम आदमी पार्टी खाता भी खोल नहीं सकी.

नई विधानसभा में सात निर्दलीय जीत कर आए है और राज्य में अगली सरकार गठित करने में उनकी अहम भूमिका होने की उम्मीद है.

पढ़ेंः हरियाणा चुनाव परिणाम : कांग्रेस बोली - यह बीजेपी की नैतिक हार

त्रिशंकु विधानसभा के चलते राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. खबरों के मुताबिक हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा और निर्दलीय चुने गए रणजीत सिंह को भाजपा पार्टी नेतृत्व से मिलाने के लिए दिल्ली ले गई है. तीसरे निर्दलीय विधायक सोमवीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वह भाजपा का समर्थन करेंगे.

लोकसभा में राज्य की दस सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा के लिए नतीजे निराश करने वाले रहे. चुनाव में 75 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा 40 सीटों पर सिमट गई और राज्य सरकार के 10 मंत्रियों में से आठ को हार का सामना करना पड़ा.

भाजपा ने जिन विधायकों को दोबारा टिकट दिया था उनमें से करीब आधे चुनाव हार गए. पिछली विधानसभा में विधायक रहे भाजपा के 21 प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के सियासी अखाड़े में फेल हो गए ये दो स्टार पहलवान, बीजेपी को हुआ बड़ा नुकसान

पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गए खिलाड़ियों में केवल हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह जीतने में कामयाब हुए जबकि योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट को हार का सामना करना पड़ा.

भाजपा के मत प्रतिशत में लोकसभा चुनाव के मुकाबले भारी गिरावट आई है. लोकसभा में जहां कुल 58 प्रतिशत मिले थे जो इस चुनाव में गिरकर 36.5 प्रतिशत रह गया.

हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले पार्टी के मत प्रतिशत में तीन फीसदी का सुधार हुआ है जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किया.

वहीं कांग्रेस ने भी 2014 के मुकाबले इस चुनाव में मिले मतों में आठ फीसदी का सुधार किया है. चुनाव से पहले नेतृत्व को लेकर अंदरुनी खींचतान का सामना कर रही कांग्रेस को अगर जजपा समर्थन देती है तो वह निर्दलीय विधायकों के सहारे सत्ता तक पहुंच सकती है. हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली में कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने दावा किया कि हरियाणा का जनादेश भाजपा की नैतिक हार है.

पढ़ेंः हरियाणा : निर्दलीयों के बूते सरकार बनाएगी BJP, गोपाल कांडा और रणजीत चौटाला दिल्ली रवाना

नतीजों से साफ हो गया है कि अगली सरकार के लिए एक-एक विधायक अहम होगा. इसके मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रशासन ने आरोप लगाया वह भाजपा की ओर से निर्दलीय विधायकों पर दबाव बना रहा है और उन्हें स्वतंत्र रूप से आने जाने नहीं दे रहा है.

शुरुआती रुझानो पर जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, ' यह दिखाता है कि मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ लहर थी.' लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे किसे समर्थन देंगे.

चौटाला ने कहा, 'अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पहले मैं सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक कर तय करूंगा कि सदन में हमारा नेता कौन होगा और उसके बाद भविष्य पर फैसला लिया जाएगा.'

वहीं मनोहर लाल खट्टर चुनाव के रुझानों के दौरान ही दिल्ली पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. बाद में उन्होंने एक बयान जारी कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को धन्यवाद किया.

पढ़ेंः हरियाणा में फंस गई सरकार, जेजेपी बन सकती है 'किंगमेकर'

गौरतलब है कि पिछली विधानसभा में भाजपा 47 , कांग्रेस 17, इनेलो 19, शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी एक-एक और निर्दलीयों ने पांच सीटों पर दर्ज की थी.

Last Updated : Oct 25, 2019, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details