दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : सरकार गठन की कवायद तेज, कयासों का दौर जारी - bjp to form government in madhya pradesh

मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना इस्तीफा राज्यपाल लालजी टंडन को सौंप दिया. इसके बाद से भाजपा खेमें में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री नेता नरेंद्र सिंह तोमर के आवस पर एक बैठक हुई, जिसके बाद से मध्य प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का दौर चर्चा में आया है. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 20, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 6:30 PM IST

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरने के बाद ही भाजपा ने सरकार गठन की कवायद तेज कर दी है. इसको लेकर दिल्ली से लेकर भोपाल तक बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एक ऐसी ही बैठक दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर हुई, जिसके बाद मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का दौर चर्चा में आया है.

इस बैठक में भाजपा के नेता धर्मेंद्र प्रधान और कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत भाजपा के कई नेता शामिल हुए. बताया जा रहा है कि दिल्ली में हुई इस बैठक में मध्य प्रदेश में सरकार गठन को लेकर रणनीति बनाई गई. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल गठन को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई.

सिंधिया का बयान.

इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में प्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वे सभी आगामी दिनों में होने वाले चुनाव में जीतेंगे.

इससे पहले सिंधिया ने कमलनाथ के इस्तीफे के बाद ट्वीट कर कहा था, 'मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है. हम जनता का विश्वास हासिल कर दोबारा से जनसेवा के पथ पर चलेंगे.'

ये भी पढ़ें- मप्र : कमलनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, कहा- प्रदेश पूछ रहा क्या है मेरा कसूर

इससे पहले शुक्रवार सुबह ही विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर चल रही सियासत के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा देने का एलान कर दिया था. इसके बाद ही मध्य प्रदेश में 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिर गई.

इस बीच, भोपाल में भाजपा विधायक दल की आज शाम बैठक हो रही है, जिसमें एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुन लिये जाने की संभावना है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details