दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP ने नोटबंदी पर कांग्रेस के वीडियो को बताया फर्जी, कानूनी कार्रवाई पर विचार जारी - नेशनल न्यूज

लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई अब दिलचस्प होती जा रही है. जहां विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इसे झूठा करार दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Mar 27, 2019, 7:41 AM IST

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल पर नोटबंदी के मुद्दे पर सत्तारूढ दल को निशाना बनाने के लिए ‘‘झूठी खबरें’’ फैलाने का आरोप लगाया.

भाजपा ने इस मामले में उनके तथा उनकी पार्टी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भी चेताया.

भाजपा महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव ने एक बयान में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा जारी उस वीडियो का जिक्र किया जिसमें एक भाजपा नेता को 40 प्रतिशत कमीशन पर नोटबंदी के बाद कथित रूप से पुराने नोट बदलते हुए दिखाया गया है.

यादव ने सिब्बल पर सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए फर्जी सीडी जारी करने का आरोप लगाया.

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘भाजपा कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है.

विपक्ष ने नोटबंदी पर सरकार को घेरा
कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर दावा किया कि नोटबंदी के बाद भी 40 फीसदी कमीशन के बदले नोट बदले गए और इस ‘घोटाले के जरिए देश की आम जनता का पैसा लूटा गया जो देशद्रोह है.
विपक्षी दलों के साझा संवाददाता सम्मेलन में जो वीडियो जारी किया गया उसमें यह कथित तौर पर दिखाया गया है कि नोटबंदी के बाद अहमदाबाद के निकट भाजपा के एक कार्यकर्ता ने पांच करोड़ रुपये मूल्य के चलन से बाहर हो चुके नोट बदले और इसके लिए 40 फीसदी कमीशन लिया गया.


कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इस वीडियो की जिम्मेदारी लेने अथवा इसे सत्यापित करने से इनकार करते हुए कहा कि यह वीडियो एक समाचार पोर्टल से डाउनलोड किया गया है.


संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल, राजद के मनोज झा एवं लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव तथा कुछ अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे.
सिब्बल ने कहा, यह वीडियो सवाल उठाता है कि जब देश की आम जनता कुछ हजार रुपये के लिए मुश्किल का सामना कर रही थी तो उस वक्त गुजरात में भाजपा के कार्यकर्ता के पास इतने पैसे कहां से आए?
उन्होंने कहा, ‘‘देश को फैसला करना है कि चौकीदार कौन है और चोर कौन है? यह भी तय करना है कि देशभक्त कौन है और देशद्रोही कौन है?


एक सवाल के जवाब में सिब्बल ने कहा, यह देशद्रोह किया गया है. आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है. हमारी सरकार बनने पर हम इसकी जांच कराएंगे.

विपक्ष के इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वित्त मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा, संप्रग का फर्जीवाड़े का कारवां बढ़ता जा रहा है. बीएसवाई की फर्जी डायरी के बाद एक फर्जी स्टिंग. जब असली मुद्दे नहीं हों तो फर्जीवाड़े पर भरोसा करें.

जेटली ने कहा कि लंदन में ईवीएम पर खुलासे का विफल प्रयास करने वाला और संप्रग के आज के फर्जी स्टिंग के पीछे क्या एक ही शख्स है.

पिछले सप्ताह कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने 1800 करोड़ रुपये तक की रिश्वत दी और अपने दावे के समर्थन में कहा कि उनकी डायरी आयकर विभाग के कब्जे में है.

पढ़ें:शारदा कॉरिडोर पर सकारात्मक संकेत से कश्मीरी पंडित में खुशी की लहर

जनवरी में लंदन में कुछ पत्रकारों ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया था और दावा किया था कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details