नई दिल्ली : भाजपा ने अतीत में गोडसे की सराहना कर चुकी शिवसेना को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की और सवाल किया कि क्या इसी वजह से राहुल गांधी को महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने में शर्मिंदगी महसूस हुई.
महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन ने लंबे समय तक भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना से हाथ मिलाया है और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने एक ट्वीट में कहा, 'राहुल गांधी पांखड करना बंद कीजिए. आप उसी तरह के विचार वाले को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना रहे हैं. सामना के प्रधान संपादक उद्धव ठाकरे ने लिखा था कि गोडसे देशभक्त था. क्या इसी वजह से शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने में आपको शर्म हुई.'
इसे भी पढ़ें- शिवसेना का सपना पूराः राज्य के 19वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे