दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना कहा, न फैलाएं चाइनीज प्रोपेगंडा - Congress leader Rahul Gandhi

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी को दूसरों को दुष्प्रचार का शिकार नहीं बनाना चाहिए. उन्हें अपनी सेना पर, अपनी सरकार पर भरोसा करना चाहिए, जैसा हम करते हैं. राहुल गांधी को भी अपनी सेना और सरकार पर भरोसा करना चाहिए और जो सरकार कहती है उस पर भरोसा करना चाहिए ना कि चाइनीस प्रोपेगंडा पर.

BJP national spokesperson Shahnawaz Hussain
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

By

Published : Jun 10, 2020, 2:00 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 6:21 AM IST

नई दिल्ली: सीमा पर भारत-चीन के बीच चल रही तनातनी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से उठाए गए सवाल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी अपनी सरकार पर भरोसा ना कर चीन के प्रोपेगंडा फैला रहे हैं. उन्हें चीन पर नहीं बल्कि अपनी सेना पर विश्वास, होना चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राहुल गांधी को दूसरों को दुष्प्रचार का शिकार नहीं बनाना चाहिए. उन्हें अपनी सेना पर, अपनी सरकार पर भरोसा करना चाहिए, जैसा हम करते हैं. राहुल गांधी को भी अपनी सेना और सरकार पर भरोसा करना चाहिए और जो सरकार कहती है उस पर भरोसा करना चाहिए ना कि चाइनीस प्रोपेगंडा पर.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

बता दें कि पिछले कुछ समय से सीमा पर भारत-चीन दोनों देशों के सैनिकों के बीच की तनातनी चल रही है, जो सरकार के लिए मुश्किल का सबब बनी हुई है. अब ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरफ से उठाए जा रहे यह सवाल भले ही सरकार इसे टाल रही है लेकिन आने वाले दिनों में यह एक बड़ा मुद्दा बन सकता है.

पढ़े: सीमा विवाद : पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के सैनिक पीछे हटे

भाजपा का कहना है राहुल गांधी देश हित में सवाल करें और वह चाइना के प्रोपेगंडा में ना फंसे

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके चाइना बॉर्डर पर हुई बैठक से संबंधित सवाल पूछे थे, जिसमें भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी .

Last Updated : Jun 10, 2020, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details