नई दिल्ली: सीमा पर भारत-चीन के बीच चल रही तनातनी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से उठाए गए सवाल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी अपनी सरकार पर भरोसा ना कर चीन के प्रोपेगंडा फैला रहे हैं. उन्हें चीन पर नहीं बल्कि अपनी सेना पर विश्वास, होना चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राहुल गांधी को दूसरों को दुष्प्रचार का शिकार नहीं बनाना चाहिए. उन्हें अपनी सेना पर, अपनी सरकार पर भरोसा करना चाहिए, जैसा हम करते हैं. राहुल गांधी को भी अपनी सेना और सरकार पर भरोसा करना चाहिए और जो सरकार कहती है उस पर भरोसा करना चाहिए ना कि चाइनीस प्रोपेगंडा पर.
बता दें कि पिछले कुछ समय से सीमा पर भारत-चीन दोनों देशों के सैनिकों के बीच की तनातनी चल रही है, जो सरकार के लिए मुश्किल का सबब बनी हुई है. अब ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरफ से उठाए जा रहे यह सवाल भले ही सरकार इसे टाल रही है लेकिन आने वाले दिनों में यह एक बड़ा मुद्दा बन सकता है.