दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी ने जीता पूरा ब्रह्मांड, कांग्रेस को नेता, नीति और नीयत बदलने की जरुरत : बीजेपी - bjp wins

बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस में परिवर्तन की आवश्यकता है. उनको नीति, नेता, नीयत बदलने की जरुरत है. जानें ये टिप्पणी किस संदर्भ में की गई है.

बातचीत के दौरान सैयद शाहनवाज हुसैन

By

Published : May 27, 2019, 8:09 PM IST

Updated : May 27, 2019, 8:14 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव में विजयी होने की खुशी पूरे विश्व में है. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का. कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी कभी सत्ता में नहीं आने वाली है.

विश्व में नरेंद्र मोदी की बात को सुना जाता है. मोदी को पूरी दुनिया प्यार करती है. मोदी ने चुनाव नहीं पूरे ब्रह्माण्ड को जीता है.

इमरान खान ने फोन पर मोदी को बधाई दी है. मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद का सफाया होना चाहिए. अच्छे रिश्ते के लिए आतंकवाद का खात्मा आवश्यक है.

सैयद शाहनवाज हुसैन से बातचीत.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे और उनके नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह स्क्रिप्ट पहले से तय है. राहुल इस्तीफे की पेशकश करेंगे तो उनके दरबारी मना कर देंगे. कांग्रेस में मूल चूल परिवर्तन की आवश्यकता है.

पढ़ें-कांग्रेस का आंतरिक संकट, इस्तीफों के पेशकश की लगी है 'झड़ी'

कांग्रेस में नेता, नीयत, नीति तीनों बदलने की जरुरत है. यह पार्टी अब कभी सत्ता में वापस नहीं आएगी.

Last Updated : May 27, 2019, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details