दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा का आरोप- कांग्रेस की दिल्ली रैली ने दंगा भड़काने का काम किया - bjp on jamia

जामिया के बाद पूरे देश में धीरे-धीरे फैल रही हिंसा को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने दिल्ली में रैली कर दंगा भड़काने का काम किया है.

etvbharat
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री

By

Published : Dec 16, 2019, 4:24 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 5:52 PM IST

नई दिल्ली : जामिया के बाद पूरे देश में धीरे-धीरे फैल रही हिंसा के लिए भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि राहुल गांधी व सोनिया गांधी ने दिल्ली में रैली का आयोजन कर दंगे भड़काने का काम किया.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि संशोधित नागरिकता काूनन कहीं से भी मुस्लिम विरोधी नहीं है.

जामिया के बाद पूरे देश में धीरे-धीरे फैल रही हिंसा

उन्होंने रामलीला मैदान की रैली में कांग्रेस नेताओं द्वार दिए गए बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन बयानों से कहीं न कहीं इस मामले को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई, जबकि यह कानून हिन्दू, पारसी, जैन, बौद्ध शरणार्थियों के हित में है, ऐसे में मुस्लिमों को संशय की स्थिति में डाला जा रहा है.

भाजपा नेता ने कहा कि जामिया के छात्रों के प्रदर्शन का कोई मायने ही नहीं बनता, यह कानून कहीं से भी मुस्लिम विरोधी नहीं है, भारतीय मुस्लिम नागरिकों को उनकी नागरिकता को लेकर कोई दिक्कत नहीं आने वाली है. इस तरह की राजनीति करने वाली पार्टियों को समझना होगा कि हिंसा फैला कर वोट बैंक को मजबूत नहीं किया जा सकता.

शास्त्री ने कहा कि जहां तक बात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, लखनऊ और हैदराबाद में हो रही हिंसा की बात है, तो वे जामिया के छात्रों का अनुसरण कर रहे हैं, लेकिन सरकार मुस्तैद है और वह देश में ऐसी हिंसा फैलने नहीं देगी. इससे राजनीतिक रंग नहीं देने दिया जाएगा.

पढ़ें-जामिया मामले पर विपक्ष का संयुक्त वार, नेता बोले मोदी-शाह हैं जिम्मेदार

इसके साथ ही शास्त्री ने जामिया के छात्र-छात्राओं पर पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग की निंदा करते हुए कहा कि कहीं न कहीं पुलिस को मजबूरी में कार्रवाई करनी पड़ी होगी.

Last Updated : Dec 16, 2019, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details