दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस जनाधार वाले नेताओं का अपमान कर रही है: शाहनवाज हुसैन - राजस्थान में सियासी संकट

राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनाधार वाले नेताओं का अपमान कर रही है. कांग्रेस नहीं चाहती कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सामने कोई भी जनाधार वाला नेता आगे आए.

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

By

Published : Jul 14, 2020, 7:47 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान में सियासी घमासान के बीच मंगलवार को सचिन पायलट को मंत्रिमंडल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. इस पूरे ड्रामे में पर्दे के पीछे रही भाजपा ने अब कांग्रेस पर पलटवार किया है.

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस जनाधार वाले नेताओं का अपमान कर रही है. कांग्रेस चाहती है कि राहुल और प्रियंका के सामने कोई भी जनाधार वाला नेता पार्टी में आगे न बढ़ पाए.

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बयान.

शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की स्थिति 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि' जैसी हो गई है. जिस सचिन पायलट के दम पर उन्होंने राजस्थान में सरकार बनाई, उसी सचिन पायलट को सत्ता से बेदखल कर अपमानित किया. यह सोची समझी रणनीति है. कांग्रेस नहीं चाहती कि राहुल और प्रियंका के सामने कोई भी जनाधार वाला नेता चुनौती बनकर खड़ा हो.

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को जिस तरह उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया, उसी तरह मध्य प्रदेश के अंदर ज्योतिरादित्य सिंधिया को किनारे कर दिया गया था. यह सब सोची समझी साजिश के तहत किया गया है. कांग्रेस के पास राजस्थान में जनाधार नहीं है. अशोक गहलोत की सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी.

पढ़ें-सीएम निवास पर होगी बैठक, 7.30 बजे कैबिनेट और आठ बजे मंत्रिपरिषद की मीटिंग

कांग्रेस फिलहाल दावा कर रही है कि राज्य में उसकी सरकार बच गई है, लेकिन सियासी उठापटक अभी भी जारी है. अब देखना यह है कि सचिन पायलट भाजपा का दामन थामतें हैं या अपनी अलग पार्टी बनाते हैं.

सूत्रों के अनुसार, पायलट पिछले एक हफ्ते से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं. इस काम की जिम्मेदारी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए मध्य प्रदेश के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी गई थी. इस बीच दोनों की मुलाकात भी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details