दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएए हिंसा में PFI : बीजेपी का आरोप- कांग्रेस ने पैसे लेकर देश को बांटने का काम किया - undefined

यूपी में CAA के विरोध में हुई हिंसा का सीधा संबंध PFI से था. ईडी की रिपोर्ट में हिंसा वाले इलाकों के कई बैंकों में करीब 120 करोड़ रुपये जमा करने के प्रमाण मिले हैं. ईडी ने इस बारे में गृह मंत्रालय को आगाह भी किया था.

etvbharat
संबित पात्रा

By

Published : Jan 27, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:56 AM IST

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उत्तर प्रदेश में नागिरकता कानून के विरोध में हुई हिंसा का सीधा संबंध पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से था. इसके बाद भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पैसे लेकर देश को बांटने का काम कर रही है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पैसे लेकर देश को बांटने का काम जो कांग्रेस पार्टी कर रही है ये कहीं न कहीं इस बात को स्पष्ट होता है कि कांग्रेस का हाथ देश बांटने वालों के साथ है, कांग्रेस का हाथ, आगजनी वालों के साथ है और कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ है. उन्होंने कहा कि PFI वही संगठन है जो प्रोफेसरों के हाथ काटता है, ये आगजनी और आतंकवाद को बढ़ावा देता है. उन्होंने सवाल किया कि सोनिया जी क्या ऐसे संगठन से पैसा लेकर कांग्रेस काम करती है?

कपिल सिब्बल ने ₹77 लाख लिया था
भाजपा नेता ने आगे कहा कि आज कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहते हैं कि सोनिया गांधी से पूछना चाहते हैं कि कपिल सिब्बल ने क्या 77 लाख रुपये लिया था. इंदिरा जयसिंह से पूछना चाहते हैं कि आपने कितना लिया था? ये वही सोनिया गांधी जी की पार्टी है, जिसने जाकिर नाइक से चंदा लिया था. यह पूरा दिखाया गया था और बाद में उन्होंने कहा था कि हमने वापस कर दिया.

प्रेस वार्ता के दौरान संबित पात्रा

अदनाना सामी को पद्मश्री पर सवाल क्यों?
कल 26 जनवरी के अवसर पर पद्म सम्मान दिए गए हैं, अदनान सामी के पद्मश्री को लेकर एक राजनीतिक बखेड़ा खड़ा करने का प्रयास कांग्रेस और तथाकथित उदारवादियों द्वारा किया जा रहा है. अदनान सामी की माता नौरीन खान भारतीय हैं और वो जम्मू से हैं. आज हम कांग्रेस से ये सवाल पूछना चाहते हैं कि क्या जम्मू कश्मीर की मुस्लिम महिलाओं के प्रति यही सम्मान है उनका कि जब उनके बच्चों को पद्मश्री दिया जाता है तो इनको परेशानी होती है.

प्रेस वार्ता के दौरान संबित पात्रा

'सेना, पीएम, कोर्ट को गाली देने वाले मुस्लिम पसंद'
पात्रा ने कहा कि देशद्रोहियों के लिए इकरार और अच्छे मुसलमानों के लिए इनकार, जो देशद्रोह का काम करे, यासीन मलिक, याकूब मेमन, अफजल गुरु, बुरहान वानी इन सब के लिए इकरार और जो अच्छे काम करके आगे बढ़े उनके लिए इनकार, ये कैसी बात है. इससे एक बात साबित होती है कि ये जो उदारवादी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस वाले और तौहीन बाग़ वाले हैं, इन्हें केवल एक ही प्रकार के मुसलमान पसंद हैं, जो मुसलमान मोदी जी को, सर्वोच्च न्यायालय को, भारत की सेना और सरकार को गाली दे.

सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और पीएफआई का सीधा संबंध : ईडी

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोध के पीछे देशविरोधी ताकतों का हाथ था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हिंसा भड़काने के लिए पैसे का इस्तेमाल किया गया था. ईडी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का इन हिंसा से सीधा संबध था. जिन इलाकों में CAA के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हुई थी, वहां PFI के हाथ होने के तार जुड़े हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details