श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने गुरुवार को कांग्रेस का पंजीकरण रद्द करने की मांग करते हुए दावा किया कि विपक्षी पार्टी जम्मू-कश्मीर में होने वाले ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) चुनाव का बहिष्कार कर देश में पाकिस्तान का एजेंडा आगे बढ़ा रही है.
जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि राजनीतिक पार्टी की मुख्य जिम्मेदारी जनमत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनाव लड़ना है लेकिन कांग्रेस ऐसा करने में असफल रही.