दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस भारत में पाक के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है: BJP - जम्मू-कश्मीर

भाजपा ने कांग्रेस का पंजीकरण रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर में होने वाले विकास परिषद चुनाव में पाकिस्तान का एजेंडा चलाने का आरोप लगाया है.

जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना (सौ. एएनआई)

By

Published : Oct 11, 2019, 7:47 AM IST

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने गुरुवार को कांग्रेस का पंजीकरण रद्द करने की मांग करते हुए दावा किया कि विपक्षी पार्टी जम्मू-कश्मीर में होने वाले ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) चुनाव का बहिष्कार कर देश में पाकिस्तान का एजेंडा आगे बढ़ा रही है.

जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि राजनीतिक पार्टी की मुख्य जिम्मेदारी जनमत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनाव लड़ना है लेकिन कांग्रेस ऐसा करने में असफल रही.

इसलिए चुनाव आयोग को कांग्रेस को इसकी मान्यता रद्द करने के लिए कदम उठाना चाहिए.

पढ़ें-कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में बीडीसी चुनावों के बहिष्कार की घोषणा की

उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'कांग्रेस बीडीसी चुनाव का बहिष्कार कर कुछ नहीं बल्कि पाकिस्तान का एजेंडा आगे बढ़ा रही है. लोकतंत्र की संस्थाओं को लगातार कमजोर करने की गतिविधि के लिए तत्काल कांग्रेस का पंजीकरण रद्द किया जाना चाहिए.'

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details