दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : शाह की रैली में भड़काऊ नारे लगाने के मामले में एक और गिरफ्तार

कोलकाता में बीते सप्ताह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में शामिल होने जा रहे कुछ लोगों ने भड़काऊ नारे लगाए थे. इस मामले में भाजपा के एक और समर्थक को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इस मामले में बंगाल में छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

शाह की रैली
शाह की रैली

By

Published : Mar 4, 2020, 5:32 PM IST

कोलकाता : कोलकाता में पिछले हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में भाजपा के एक और कथित समर्थक को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में यह छठी गिरफ्तारी है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के सोडेपुर में घोला के रहने वाले 50 वर्षीय प्रशांत सरकार को मंगलवार देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.

आईपीएस अधिकारी ने बताया, 'सरकार को उन लोगों के साथ देखा गया था, जो रविवार को नारे लगा रहे थे. हमने उसे कल रात गिरफ्तार कर लिया. उसे अदालत में पेश किया जाएगा.'

पांच अन्य गिरफ्तार भाजपा समर्थकों की तरह सरकार के खिलाफ भी समुदायों के बीच शत्रुता बढ़ाने, शांति और सौहार्द में खलल डालने, लोगों को डराने-धमकाने समेत अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है.

पढ़ें : कोलकाता : शाह की रैली में शामिल होने जा रहे लोगों ने लगाए 'गोली मारो...' के नारे

कोलकाता पुलिस पिछले दो दिनों में इस सिलसिले में संदीप सोनकर और सुजीत बरुआ को गिरफ्तार कर चुकी है. उनकी पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की गई थी. आरोप है कि इन लोगों ने 'गोली मारो देश के गद्दारों को...' नारा लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details