दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इमरान खान और विपक्षी पार्टियां सिर्फ कश्मीर का रोना रो रही हैं : BJP प्रवक्ता

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी ने सिर्फ कश्मीर का रोना रोया है लेकिन, भारत के प्रधानमंत्री ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का नाम एक बार भी नहीं लिया पूरे मसले पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. जानें विस्तार से...

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल

By

Published : Sep 28, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:00 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिकी दौरे को एक सफल, ऐतिहासिक और कूटनीतिक जीत बताते हुए कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा पूरी तरह से सफल रहा.

इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का यह दौरा देश की आर्थिक, व्यापारिक और राजनीतिक दृष्टि से एक सफल और ऐतिहासिक दौरा है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की...

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार भी पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कश्मीर का मुद्दा सिर्फ 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में उठाया था. जबकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के पूरे दौरे को देखा जाए तो वह हर प्लेटफार्म पर सिर्फ कश्मीर का रोना रोए है.

'जबकि भारत के प्रधानमंत्री ने 40 मल्टीनेशनल कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात की. वहीं 22 देशों के प्रतिनिधियों के साथ उनकी अलग से मुलाकात हुई. यह तमाम मुलाकातें देश के लिए और देश की आर्थिक और विनिवेश के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा सकते हैं.'

बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद व्यापार के लिए कई देशों के साथ निवेश का रास्ता खुला है.

बकौल गोपाल कि जहां एक ओर पाकिस्तान है और तो वहीं, दूसरी तरफ हमारे देश की विपक्षी पार्टियां जिनको सिर्फ कश्मीर का ही मुद्दा नजर आता है.

उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री अमेरिका दौरे पर हैं तब से विपक्षी पार्टी सिर्फ कश्मीर का रोना रो रही है, जबकि यह प्रोटोकॉल के विरुद्ध है.

भाजपा प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री का यह दौरा पूरी तरह से सफलतम दौरा है.

इसे भी पढ़ें- भारत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक हैं, दुनिया दो न समझे : RSS

इस सवाल पर कि क्या पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मसला बनाने की कोशिश सफल रही. तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर का रोना हर मंच पर रोया लेकिन भारत के प्रधानमंत्री ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का नाम एक बार भी नहीं लिया और ना ही उन्होंने कश्मीर को लेकर कोई बात कही है.

उनके अनुसार अनुच्छेद 370 खत्म करने की बात जरूर कही लेकिन वह भी सिर्फ 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर की बात नहीं की है. पाकिस्तान ने अपने जवाब में झूठ का पुलिंदा संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान ने पूरी तरह से दुरुपयोग किया है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details