दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना संक्रमण के लक्षण, अस्पताल में भर्ती - BJP spokesperson sambit

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद संबित को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

sambit
संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण

By

Published : May 28, 2020, 2:52 PM IST

Updated : May 28, 2020, 6:54 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने कहा कि संबित पात्रा में COVID-19 के लक्षण पाए गए हैं.

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि वह गुरुवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. एक सूत्र ने कहा कि संबित पात्रा में COVID-19 के लक्षण पाए गए हैं.

कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री सीटी रवि ने संबित पात्रा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

सीटी रवि ने संबित पात्रा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात सहित कुछ अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव के बीच भारत में 6566 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 24 घंटे के भीतर कुल 194 लोगों की मौत हुई है, जो बीती पांच मई के रिकॉर्ड की बराबरी है. इसके साथ ही देश में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 1,58,333 हो चुकी है जबकि अब तक 4,531 मरीजों की मौत हुई है.

Last Updated : May 28, 2020, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details