नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने सोनिया गांधी के 'राजधर्म' वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है. भाजपा ने कांग्रेस और सोनिया गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सोनिया गांधी भाजपा को राजधर्म न सिखाए. रामलीला मैदान में राजधर्म के नाम पर लोगों उकसाने का काम किया गया.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह कौन सा राजधर्म है कि आज सब पलट गए. सोनिया जी आपको इसका जवाब देना पड़ेगा कि क्या मनमोहन जी ने जो किया था वह गलत था? क्या जो इंदिरा जी और राजीव जी ने काम किया था वह गलत था? सोनिया जी आपने रामलीला मैदान में कहा था कि इस पार और उस पार की लड़ाई होगी. यह कौन सी भाषा है? रविशंकर ने कहा कि यह उत्तेजना नहीं है तो क्या है? राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) कांग्रेस सरकार ने शुरू किया. आप करें तो ठीक, हम उसी काम को करें तो उस पर लोगों को उकसाया जाए. यह कौन सा राजधर्म है सोनिया जी?