दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अपनी चिंता करे कांग्रेस, देश बहुत आगे जा रहा है : भाजपा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 'ओला-ऊबर के कारण मंदी' वाले बयान पर भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस उनके बयान को तोड़ मरोड़ के पेश कर रही है. बीजेपी नेता जफर इस्लाम ने कहा है कि कांग्रेस को देश की नहीं अपनी चिंता करनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम

By

Published : Sep 12, 2019, 11:37 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:55 AM IST

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के बाद कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा है. इसपर भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस वित्त मंत्री के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है.

आपको बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि वाहन क्षेत्र में नरमी के कारणों में युवाओं की सोच में बदलाव भी है. लोग अब खुद का वाहन खरीदकर मासिक किश्त देने के बजाए ओला और उबर जैसी आनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाताओं के जरिए वाहनों की बुकिंग को तरजीह दे रहे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बैंकिग एक्सपर्ट जफर इस्लाम ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि ओला और ऊबर जैसी कंपनियां युवा वर्ग को आकर्षित करती हैं. इससे कहीं ना कहीं वाहन खरीद में गिरावट आई है. मगर कांग्रेस बयान को तोड़-मरोड़ के पेश कर रही है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम की ईटीवी भारत से बातचीत
पढ़ें-वित्त मंत्री ने मंदी के लिए ओला-उबर को बताया जिम्मेदार, कांग्रेस ने ली चुटकी

उन्होंने आगे कहा इस गिरावट के कई कारण हो सकते हैं और सरकार इसकी समीक्षा कर रही है. कांग्रेस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह अपनी चिंता करें, देश बहुत आगे जा रहा है और कांग्रेस पीछे जा रही है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details