दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन के मुद्दे पर भाजपा को नहीं दोहरानी चाहिए कांग्रेस वाली गलती - बीजेपी

भारत-चीन मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है. भाजपा को वो गलती नहीं दोहरानी चाहिए, जो कांग्रेस ने की थी.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Sep 17, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

नई दिल्ली :राज्यसभा में भारत-चीन गतिरोध को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चीन मामले में कांग्रेस द्वारा की गई गलती को नहीं दोहराना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भारत-चीन मामले में समाजवादी पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है. इससे पहले गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर राज्य सभा में विस्तृत बयान दिया था.

उन्होंने कहा कि हम चीन के साथ मौजूदा स्थिति में बातचीत के साथ समाधान चाहते हैं. भारत ने चीन के साथ राजनयिक और सैन्य संवाद बनाए रखा है.

अखिलेश यादव का बयान

पढ़ें - चीन की कथनी-करनी में फर्क, एलएसी पर हमारी सेना तैयार : रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने कहा, चीन का यह पक्ष है कि स्थिति को जिम्मेदार ढंग से हैंडल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय समझौतों के साथ शांति और स्थिरता सुनिश्चित किया जाना चाहिए. हालांकि, चीन की गतिविधियों से उसकी कथनी और करनी में अंतर साफ झलकता है.

उन्होंने कहा कि चीन की और से उकसाने और भड़काने वाली सैन्य कार्रवाई कई गई. पैंगोंग त्सो में चीन की ओर से यथास्थिति बदलने का प्रयास किया गया. भारत की ओर से कभी भी उकसावे की कार्रवाई नहीं की गई.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details