नई दिल्ली :राज्यसभा में भारत-चीन गतिरोध को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चीन मामले में कांग्रेस द्वारा की गई गलती को नहीं दोहराना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भारत-चीन मामले में समाजवादी पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है. इससे पहले गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर राज्य सभा में विस्तृत बयान दिया था.
उन्होंने कहा कि हम चीन के साथ मौजूदा स्थिति में बातचीत के साथ समाधान चाहते हैं. भारत ने चीन के साथ राजनयिक और सैन्य संवाद बनाए रखा है.