दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने चंद्रयान से जुड़े नायर के दावे की निंदा की - SRO Chairman G Madhavan Nair

सिंघवी ने माधवन पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपका काम सरकार की आलोचना करना नहीं है. आप एक वैज्ञानिक हैं और आपको हमारे संस्थानों पर गर्व होना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी

By

Published : Jun 13, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 10:22 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने चंद्रयान-2 मिशन में संप्रग सरकार के विलंब करने से जुड़े पूर्व इसरो प्रमुख जी माधवन नायर के दावे की निंदा की है.

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने नायर के बयान के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, 'मैंने यह वक्तव्य नहीं देखा है, लेकिन ऐसा है तो मैं इसकी भर्त्सना करता हूं. इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.'

माधवन नायर के आरोपों पर अभिषेक मनु सिंघवी का वार

उन्होंने कहा, 'आपका काम सरकार की आलोचना करना नहीं है. आप वैज्ञानिक हैं, आपका स्थान तो गौरवान्वित करने वाला है. आप देखते हैं कि एक पार्टी सत्ता से बाहर है तो कुछ बोलने लगते हैं. कल को कांग्रेस सत्ता में आई तो इसकी धुन गाने लगेंगे.'

सिंघवी ने कहा कि सरकार और भाजपा को भी नायर के इस बयान की निंदा करनी चाहिए.

पढ़ें:शाह बने रहेंगे भाजपा अध्यक्ष, अभी सदस्यता बढ़ाने पर जोर

इसरो के पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर ने बुधवार को दावा किया था कि चंद्रयान-2 मिशन पहले ही रवाना किया जा सकता था, लेकिन तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने 2014 के लोकसभा चुनावों को देखते हुये राजनीतिक कारणों से मंगलयान परियोजना को आगे बढ़ा दिया.

गौरतलब है कि नायर पिछले साल अक्टूबर में भाजपा में शामिल हुए थे.

Last Updated : Jun 13, 2019, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details