मुंबई : भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा है कि अब तक शिवसेना की तरफ से सरकार बनाने को लेकर उसके पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
पृथ्वीराज ने कहा, 'अगर शिवसेना हमारे पास कोई प्रस्ताव लेकर आती है, तो हम उस प्रस्ताव को अपने आलाकमान के समक्ष रखेंगे और सहयोगियों के साथ भी चर्चा करेंगे. फिलहाल शिवसेना की ओर से अब तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है.'
हालांकि कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि भाजपा और शिवसेना को महाराष्ट्र के मतदाताओं को बताना चाहिए कि उनके बीच क्या फैसला हुआ था. अगर उनके बीच इतना अविश्वास है, तो वे सरकार कैसे बना सकते हैं?
इससे पहले दिन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा 50-50 फार्मूले पर दिये बयान के बाद शिवसेना ने भाजपा नेताओं के साथ मंगलवार को होने वाली बैठक रद्द कर दी थी. सूत्रों का कहना है कि अब यह बैठक बुधवार को हो सकती है.