दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव के साथ आए फडणवीस, बोले- समझौता करना पड़ता है - साथ में चुनाव

भाजपा और शिवसेना महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है. देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी.

उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस

By

Published : Oct 4, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 7:30 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने साथ में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी.

फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन के बाद सभी को उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन होगा. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र चुनावों को ध्यान में रखते हुए हमने गठबंधन करने का फैसला किया है. सीएम फडणवीस ने कहा कि गठबंधन के लिए सभी को समझौता करना पड़ता है.

भाजपा और शिवसेना प्रेस वार्ता कर रही है. इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे.

बीजेपी शिवसेना की साझा प्रेस वार्ता

इससे पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी साथ मौजूद थे.

पढ़ें-महाराष्ट्र वि. चुनाव: फडणवीस ने किया नामांकन दाखिल

नामांकन करने से पहले सीएम देवेंद्र फडनवीस ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान न सिर्फ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बल्कि महाराष्ट्र बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे.

वहीं, भाजपा ने सात उम्मीदवारों की सूची जारी की. बीजेपी की अंतिम सूची से कई कद्दावर नेताओं के नाम गायब हो गए. बीजेपी ने इस बार विनोद तावड़े, एकनाथ खडसे, प्रकाश मेहता को टिकट नहीं दिया गया है.

पढ़ें-BJP ने जारी की सात प्रत्याशियों की अंतिम सूची, एकनाथ खडसे का कटा टिकट

बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 150 सीटों का ऐलान कर दिया है. घाटकोपर ईस्ट से इस बार प्रकाश मेहता की जगह पराग शाह को टिकट दिया गया है. बोरीवली से विनोद तावड़े की जगह सुनील राणे को टिकट दिया गया है.

Last Updated : Oct 4, 2019, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details