दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : भाजपा-शिवसेना के बीच गठबंधन फाइनल, 4 अन्य दल भी साथ आए - उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच गठबंधन फाइनल हो गया है. दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे का औपचारिक एलान बाकी है. जानें पूरा विवरण...

उद्धव ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस

By

Published : Sep 30, 2019, 10:43 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:16 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच गठबंधन फाइनल हो गया है. दोनों पार्टियों के साथ चार अन्य दल भी गठबंधन के सहयोगी होंगे.

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में वरिष्ठ मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने इस बात की जानकारी दी. सोमवार को चंद्रकांत पाटिल ने मुंबई में कहा कि भाजपा और शिवसेना ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते को अंतिम रूप दे दिया है.

पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक संयुक्त बयान के जरिये सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते की घोषणा करेंगे.

बाद में पाटिल और शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने एक बयान जारी कर कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए), राष्ट्रीय समाज पक्ष, शिव संग्राम संगठन और रयत क्रांति सेना 'महायुती' (महागठबंधन) के अन्य सहयोगी होंगे.

ठाकरे के एबी फार्म को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को सौंपे जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ है. एबी फार्म में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों का उल्लेख होता है.

ये भी पढ़ें: पहली बार ठाकरे परिवार का सदस्य चुनावी मैदान में, आदित्य ठाकरे लड़ेंगे वर्ली से चुनाव

इसी बीच आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इस बात की घोषणा उन्होंने खुद की है. उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ने मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषण की है. यह पहला मौका होगा जब ठाकरे खानदान से कोई व्यक्ति चुनाव लड़ेगा.

Last Updated : Oct 2, 2019, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details