मुंबई : बीजेपी-शिवसेना का तीस साल पुराना गठबंधन टूटने की कगार पर है, जिसका कारण है महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए जारी खींचतान. ये पहला मौका नहीं है जब दोनों दलों के बीच दरार पैदा हुई, इससे पहले भी ऐसे कई मौके आए, जब दोनों ही दल एक-दूसरे के आमने-सामने थे.
भाजपा-शिवसेनाः बनते-बिगड़ते रिश्तों की ऐसी है कहानी - bjp
बाला साहेब ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी के समय में साथ आए शिवसेना-बीजेपी के रास्ते अब अलग-अलग हो चुके हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण गठबंधन से अलग हो गई है. जानें, उनके बीच बनते और बिगड़ते रिश्तों की कैसी है कहानी.
डिजाइन फोटो
1989 में पहली बार बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाली शिवसेना महाराष्ट्र में दो बार सरकार बना चुकी है. राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी दोनों दलों ने एक-दूसरे का साथ निभाया.