नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कुछ लोग नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जरूर अफवाह के शिकार हुए हैं, लेकिन इससे भारत के नागरिकों के सामने कोई दुश्वारी नहीं आने वाली है. यह कानून नागरिकता देने वाला है न कि लेने वाला है और इससे पहले भी इस तरह से नागरिकता दी गई है.
शाहनवाज ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'मैं पार्टी की तरफ से कहता हूं कि जिन्हें अनुच्छेद 10 के तहत भारतीय नागरिकता मिल गई है या जो भारत के नागरिक हैं, उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन सकता.'
उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों को भाजपा से अच्छी पार्टी और नरेंद्र मोदी जैसी सरकार नहीं मिलेगी. मोदी सरकार ने सबके साथ न्याय किया है और इस सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे मुसलमान नराज हों. एनआरसी और सीएए बनाया है, जो नागरिकता देने वाला है न कि छीनने वाला.
उन्होंने कहा, 'हम 10 दिन तक तीन करोड़ परिवारों के पास जाएंगे और बताएंगे कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी लोगों ने मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए इस कानून के बारे में मिथ्या प्रचार किया.'