दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAA को लेकर किसी भी मुसलमान को डरने की जरूरत नहीं : भाजपा - citizenship amendment act

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि किसी भी मुसलमान को सीएए को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. इस कानून से किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाएगी बल्कि कई लोगों को इससे भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
शाहनवाज हुसैन

By

Published : Dec 21, 2019, 8:49 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कुछ लोग नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जरूर अफवाह के शिकार हुए हैं, लेकिन इससे भारत के नागरिकों के सामने कोई दुश्वारी नहीं आने वाली है. यह कानून नागरिकता देने वाला है न कि लेने वाला है और इससे पहले भी इस तरह से नागरिकता दी गई है.

शाहनवाज ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'मैं पार्टी की तरफ से कहता हूं कि जिन्हें अनुच्छेद 10 के तहत भारतीय नागरिकता मिल गई है या जो भारत के नागरिक हैं, उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन सकता.'

सीएए को लेकर शाहनवाज हुसैन ने की ईटीवी भारत से बात.

उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों को भाजपा से अच्छी पार्टी और नरेंद्र मोदी जैसी सरकार नहीं मिलेगी. मोदी सरकार ने सबके साथ न्याय किया है और इस सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे मुसलमान नराज हों. एनआरसी और सीएए बनाया है, जो नागरिकता देने वाला है न कि छीनने वाला.

उन्होंने कहा, 'हम 10 दिन तक तीन करोड़ परिवारों के पास जाएंगे और बताएंगे कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी लोगों ने मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए इस कानून के बारे में मिथ्या प्रचार किया.'

उन्होंने प्रश्नात्मक लहजे में कहा कि जब मनमोहन सिंह नागरिकता देने के लिए बात करें तो सही है और मोदी जी कर दें तो गलत है.

शाहनवाज ने मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, 'यदि एक भी व्यक्ति को भारत से मुसलमान होने के कारण बाहर किया गया तो शाहनवाज की बारी सबसे पहले आएगी. यह मैं जिम्मेदारी लेता हूं.'

उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कहते हैं कि किसी की नागरिकता नहीं जाएगी तो कौन लोग हैं, जो अफवाह फैला रहे हैं.

शाहनवाज ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून (सीएए) से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) असम के लिए बनी थी न कि पूरे देश के लिए बनी थी. प्रधानमंत्री मोदी देश की 130 करोड़ जनता को अपना नागरिक मानते हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस और विपक्ष की चाल में न फंसें, किसी को भी देश से नहीं निकाला नहीं जा रहा और कोई भी डरे नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details