नई दिल्ली : भाजपा ने शनिवार को कहा कि 'धरती पर कोई भी ताकत' संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के कार्यान्वयन को नहीं रोक सकती है.
पार्टी ने इस कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने अपनी बैठक में मांग की है कि सीएए को वापस लिया जाये और एनपीआर की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए. इसके बाद भाजपा की यह प्रतिक्रिया सामने आई है.
भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'सीएए पहले ही प्रभावी हो चुका है और धरती पर कोई भी ताकत इसके कार्यान्वयन को नहीं रोक सकती है. अपने सभी प्रयासों में भाजपा सीएए और एनपीआर पर कांग्रेस के दोहरे चरित्र को उजागर कर रही है.'