दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धरती की कोई भी ताकत सीएए का कार्यान्वयन नहीं रोक सकती है: भाजपा - भाजपा के प्रवक्ता सीएए पर

नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) का भारत के राजपत्र यानि गजट में प्रकाशित हो गया है. इस प्रकाशन के साथ ही सीएए 10 जनवरी से पूरे देश में प्रभावी हो गया, लेकिन अब भी सीएए पर बयानबाजी नहीं रुक रही है. इस बार सीएए को लेकर भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि धरती की कोई भी ताकत सीएए का कार्यान्वयन नहीं रोक सकती है. जानें विस्तार से...

bjp-says-no-power-on-earth-can-stop-the-implementation-of-caa
भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 12, 2020, 12:07 AM IST

नई दिल्ली : भाजपा ने शनिवार को कहा कि 'धरती पर कोई भी ताकत' संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के कार्यान्वयन को नहीं रोक सकती है.

पार्टी ने इस कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने अपनी बैठक में मांग की है कि सीएए को वापस लिया जाये और एनपीआर की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए. इसके बाद भाजपा की यह प्रतिक्रिया सामने आई है.

भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'सीएए पहले ही प्रभावी हो चुका है और धरती पर कोई भी ताकत इसके कार्यान्वयन को नहीं रोक सकती है. अपने सभी प्रयासों में भाजपा सीएए और एनपीआर पर कांग्रेस के दोहरे चरित्र को उजागर कर रही है.'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव घोषणा पत्र में हिंदू शरणार्थियों के लिए नागरिकता का वादा किया था.

राव ने कहा, 'राजस्थान और गुजरात में हिंदू शरणार्थियों के लिए नागरिकता को 2005 और 2006 में दो मौकों पर मनमोहन सिंह सरकार ने बढ़ाया था.'

इसे भी पढ़ें- केरल : सीएए के खिलाफ राज्य सरकार का विज्ञापन, बरसे राज्यपाल

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के रूप में सिंह ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता की मांग की थी.

राव ने कहा, 'एनपीआर पर भी कांग्रेस को यह बताने की जरूरत है कि 2010 में एनपीआर धर्मनिरपेक्ष और स्वीकार्य क्यों था जबकि यह 2020 में खतरनाक हो गया. सीएए और एनपीआर दोनों पर कांग्रेस ढोंग कर रही है. भाजपा कांग्रेस पार्टी के दोगलेपन को बेनकाब करेगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details