दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रिलायंस की तरफ से सिब्बल के पेश होने से कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है : बीजेपी

बीजेपी कांग्रेस पर फिर से एक बार हमलावर है. इस बार बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस के संबंध अनिल अंबानी के साथ हैं. बीजेपी का कहना है कि कपिल सिब्बल ने कई मामलों मे अनिल अंबानी का पक्ष लिया है

By

Published : Feb 13, 2019, 2:01 PM IST

कपिल सिब्बल संग अनिल अंबानी. (सौ. सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: बीजेपी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के अनिल अंबानी समूह के साथ 'करीबी रिश्ते' हैं. विपक्षी पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का कई मामलों में उद्योगपति के समूह का ‘पक्ष लेना’ पार्टी का पर्दाफाश करता है.

बीजेपी की ओर से यह हमला तब किया गया है, जब वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल उच्चतम न्यायालय में एक सुनवाई में रिलायंस की तरफ से पेश हुए. यह सुनवायी एरिक्सन इंडिया द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशन्स लिमिटेड (आरकॉम) के चेयरमैन अनिल अंबानी एवं अन्य के खिलाफ दायर अवमानना से जुड़ी थी. एरिक्सन इंडिया ने यह मामला 550 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान नहीं करने को लेकर दायर किया है.

बीजेपी प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने सिब्बल द्वारा अंबानी की आलोचना करने और अदालत में रिलायंस की ओर से पेश होने के लिए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा, ‘राहुल गांधी और कांग्रेस दुष्प्रचार में लिप्त है क्योंकि कंपनी (अनिल अंबानी समूह) जिसके बारे में उनका आरोप है कि उसे यहां (राफेल सौदे में) लाभ हुआ. उसे इस सरकार में कोई लाभ नहीं हुआ बल्कि उसे तब अनुचित लाभ हुआ जब कांग्रेस सत्ता में थी.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details