दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नड्डा पर हमला लोकतंत्र के इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जाएगा : भाजपा

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह कल पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया, वह पश्चिम बंगाल के इतिहास में लोकतंत्र के लिए काले अक्षरों में गिना जाएगा.

गोपाल कृष्ण अग्रवाल
गोपाल कृष्ण अग्रवाल

By

Published : Dec 11, 2020, 7:22 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद सियासत तेज हो गई है. हमले के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया और ट्विटर पर ममता सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसके अलावा पार्टी आने वाले दिनों में राज्य सरकार के खिलाफ अपनी रैलियों को और आक्रामक करने की भी योजना बना रही है.

पार्टी अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात ही पार्टी अध्यक्ष से बात की उसके बाद पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं और गृहमंत्री अमित शाह के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की. इसके बाद गृहमंत्री ने 19 और 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल जाने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

गोपाल कृष्ण अग्रवाल का बयान

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह कल पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया, वह पश्चिम बंगाल के इतिहास में लोकतंत्र के लिए काले अक्षरों में लिखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे 130 कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई, वहां की पुलिस मूक दर्शक की तरह काम कर रही है वह बहुत ही अशोभनीय है और इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है.

उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी को यह कहना चाहती है कि यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है और इसका भारतीय जनता पार्टी मुंहतोड़ जवाब देगी.

भाजपा नेता ने कहा कि यह पार्टी संघर्षों से निकली हुई पार्टी है. हमारी पार्टी पर जब भी कोई समस्या आती है, हमारी पार्टी और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती से खड़े होते हैं और वह हमेशा खड़े रहेंगे. ममता बनर्जी इस बात का ध्यान रखें कि वह समय दूर नहीं है जब वहां भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में आएगी.

पढ़ें -गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और गृह सचिव को भेजा समन

बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए अगले साल अप्रैल और मई में चुनाव होने की संभावना है और भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी सरकार को हटाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए अब पार्टी अध्यक्ष के बाद गृहमंत्री अमित शाह बंगाल का दौरा करने जा रहे हैं और पार्टी के सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री के बाद प्रधानमंत्री भी बंगाल जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details