नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद सियासत तेज हो गई है. हमले के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया और ट्विटर पर ममता सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसके अलावा पार्टी आने वाले दिनों में राज्य सरकार के खिलाफ अपनी रैलियों को और आक्रामक करने की भी योजना बना रही है.
पार्टी अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात ही पार्टी अध्यक्ष से बात की उसके बाद पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं और गृहमंत्री अमित शाह के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की. इसके बाद गृहमंत्री ने 19 और 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल जाने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह कल पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया, वह पश्चिम बंगाल के इतिहास में लोकतंत्र के लिए काले अक्षरों में लिखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे 130 कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई, वहां की पुलिस मूक दर्शक की तरह काम कर रही है वह बहुत ही अशोभनीय है और इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है.