दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP ने EC से की शिकायत, बंगाल में जारी हिंसा को संज्ञान में लेने की मांग - हिंसा और हत्या

भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया और बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ भाजपा पश्चिम बंगाल इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. उसने चुनाव आयोग से हिंसा और हत्या की घटनाओं पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. जानें विस्तार से...

etv bharat
बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष का बयान.

By

Published : Dec 12, 2019, 10:42 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 11:40 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग (EC) से शिकायत की. शिकायत में यह भी दावा किया गया कि बंगाल में अत्याचार के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.

भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि तृणमुल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने भाजपा समर्थकों पर हमला किया और पुलिस ने कार्यालय में हिंसा होने की कोई शिकायत भी दर्ज नहीं की.

अहलूवालिया ने आरोप लगाया, 'राज्य सरकार द्वारा पुलिस और अन्य सरकारी अधिकारियों को नियंत्रित किया जाता है. हमने चुनाव आयोग से इस पर ध्यान देने का अनुरोध किया है.'

चुनाव आयोग से शिकायत के बाद मीडिया से मुखातिब भाजपा प्रतिनिधिमंडल.

इसे भी पढ़ें- मुझे अपमानित कर अपना कद छोटा कर रहीं ममता : धनखड़

बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'पुस्तक सभा के दौरान भी हिंसा और हत्या की घटनाएं हुई थीं और हाल ही में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान भी, हमने चुनाव आयोग से इन घटनाओं को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है.'

Last Updated : Dec 12, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details