कोलकाताः पश्चिम बंगाल में चल रहे राजनीतिक घमासान और ममता बनर्जी के आक्रामक रवैये पर भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने हमला बोला है. उन्होंने टीएमसी और ममता पर हिन्दू विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि चुनाव से पहले शुरू हुई राजनीतिक हिंसा की घटनाएं बंगाल में लोकसभा चुनाव बाद भी बदस्तूर जारी है.
राकेश सिन्हा ने इतिहास का हवाला देते हुए ममता सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि ममता बंगाल का इस्लामीकरण करना चाहती हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में राज्यसभा सांसद ने तृणमूल के 'जय हिन्द, जय बंगाल' कैंपेन पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ममता बनर्जी जब बंगाल की धरती से निकले उन महान व्यक्तियों के आदर्शों को न मानते हुए हिंसात्मक राजनीति का प्रतिनिधित्व करती हैं तो फिर उनको अपने सोशल मीडिया डिस्प्ले पर लगा कर क्या दिखाना चाहती हैं ?
पढ़ेंः ममता बर बरसे बाबुल सुप्रियो, कहा- हार के बाद माहौल बिगाड़ रही हैं दीदी
सिन्हा ने कहा है कि ममता और तृणमूल का अंत अब नजदीक है और उनको इसका बहुत जल्द पता चल जाएगा, जब विधान सभा चुनाव में उनकी करारी हार होगी.
बहरहाल बंगाल में 'जय श्री राम' पर राजनीतिक घमासान पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.