दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP ऑफिस में जिलाध्यक्ष ने पत्नी को जड़ा थप्पड़, पार्टी ने बाहर निकाला - महरौली जिला के अध्यक्ष आजाद सिंह

सांसद रमेश बिधूड़ी से सरिता चौधरी कुछ बातचीत कर रही थीं, तभी अचानक पीछे से महरौली जिला के अध्यक्ष आजाद सिंह आए और सरिता चौधरी से भिड़ गए, थप्पड़ मारने व गाली गलौज करने लगे. देखें पूरा वीडियो...

जिलाध्यक्ष ने पूर्व महिला मेयर को पीटा

By

Published : Sep 20, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:10 AM IST

नई दिल्ली: चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा के लिए गुरुवार शाम को प्रदेश कार्यालय में हुई घटना दुखद रही. दरअसल, दिल्ली की पूर्व मेयर सरिता चौधरी और उनके पूर्व पति आजाद सिंह के बीच हाथापाई और गाली गलौच होने लगी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने कार्यालय में थप्पड़ मारने के आरोप में जिलाध्यक्ष आजाद सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा में दक्षिणी जिला की मीटिंग बुलाई गई थी. चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर दक्षिणी जिला के कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे.

दोनों के बीच होने लगी हाथापाई
कुछ देर बाद बाहर दिल्ली की पूर्व मेयर सरिता चौधरी और उनके पूर्व पति आजाद सिंह जो कि महरौली जिला के अध्यक्ष हैं दोनो के बीच हाथापाई होने लगी. इस मीटिंग के दौरान जब सांसद रमेश बिधूड़ी बाहर निकले तो कुछ कार्यकर्ता भी बाहर निकल आए. बता दें इनमें दिल्ली की पूर्व मेयर रह चुकीं सरिता चौधरी भी थीं.

जिलाध्यक्ष ने अपनी पत्नी को मारा थप्पड़, देखें वीडियो...

पीछे से आकर किया हमला
सांसद रमेश बिधूड़ी से सरिता चौधरी कुछ बातचीत कर रही थीं, तभी अचानक पीछे से महरौली जिला के अध्यक्ष आजाद सिंह आए और सरिता चौधरी से भिड़ गए, थप्पड़ मारने व गाली गलौज करने लगे. यह सब देख सभी लोग अचंभित रह गए. किसी को समझ नहीं आया कि यह क्या हो रहा है?

पढ़ेंः कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान, बोले- देशभक्त मुसलमान देंगे BJP को वोट

बैठक को बीच में करना पड़ा रद्द
सांसद बीच बचाव करते इससे पहले आजाद सिंह भाजपा कार्यालय से बाहर निकले और चलते बने. इस घटना से प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक बीच में ही रद्द कर दी गई. मनोज तिवारी ने सरिता चौधरी से कारण जानना चाहा मगर आजाद सिंह जिसने थप्पड़ हाथापाई की. वह उसके खिलाफ गुस्से में थी और उसने पुलिस को बुला लिया. अपने साथ हुई घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी. प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई इस घटना पर कोई भी नेता टिप्पणी करने से बच रहे हैं.

प्रदेश मुख्यालय प्रभारी का पत्र

मनोज तिवारी ने की कार्रवाई
भाजपा ने मारपीट करने वाले आजाद चौधरी को पार्टी से निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है. मनोज तिवारी ने आजाद सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया है और उनकी जगह विकास तंवर को महरौली जिला का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया है.

आजाद सिंह को पार्टी से बाहर निकाला

लंबे समय से चल रहा था विवाद
बता दें कि सरिता चौधरी के साथ हाथापाई करने वाले आजाद सिंह भी निगम पार्षद थे. आजाद सिंह सरिता चौधरी के पूर्व पति थे. दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और फिर उसके बाद दोनों के बीच तलाक हो गया. मगर पार्टी में दोनों ही सक्रिय रूप से भूमिका निभा रहे थे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details