नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसमें किसानों की आमदनी दोगुनी करने का भरोसा दिया गया है. 60 साल से ज्यादा के उम्र के छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन दिए जाने का वादा किया गया है. सभी किसानों को यह सुविधा मिलेगी.
किसानों की आय दोगुनी:
कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश.
देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ.
छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना.
महिला सशक्तिकरण:
तीन तलाक, निकाह हलाला जैसी प्रथाओं को प्रतिबंधित व समाप्त करने को विधेयक.
सभी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता को आयुष्मान भारत के तहत लाना.
कम से कम 50% महिला कर्मचारी रखने वाले MSME उद्योगों द्वारा सरकार के लिए 10% उत्पाद खरीद.
समावेशी विकास:
गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की संख्या को घटाकर 10% से भी कम करना. 5 किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधाएं. सभी छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन.
सबके लिए शिक्षाः
200 नए केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों का निर्माण.