दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के बाद भाजपा का वीडियो जारी, राहत कार्यों को फिल्माया - राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव

कोरोना संकट के बीच कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा राहत कार्यों का एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में भाजपा द्वारा अलग-अलग जिलों में लॉकडाउन के दौरान चलाए जा रहे राहत शिविरों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों को दिखाया गया है.

भूपेंद्र यादव
भूपेंद्र यादव

By

Published : May 28, 2020, 6:45 PM IST

Updated : May 28, 2020, 9:31 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने पार्टी द्वारा तैयार एक वीडियो फिल्म को मीडिया के सामने पेश किया है, जिसमें कोरोना से लड़ रही सरकार के साथ कोरोना वॉरियर और पार्टी द्वारा किए जा रहे जनसेवा के कार्यों को दिखाया गया है.

इस वीडियो में अलग-अलग जिलों में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे राहत शिविरों के बारे में दिखाया गया है. इसके अलावा फिल्म में पीएम केयर्स फंड में किए गए दान और अलग-अलग राज्यों में चलाए जा रहे राहत कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई है.

राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया, 'इस लॉकडाउन के तहत जो कार्य पार्टी द्वारा किए गए हैं, उन्हें वीडियो के माध्यम से हमने आपके सामने रखा है. कोरोना की लड़ाई में सभी लोग एकजुट हैं. सभी ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से संकट के समय में एक-दूसरे का साथ दिया है और भारत के साथ दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया.'

प्रेस वार्ता करते भूपेंद्र यादव

उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में पार्टी के बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता शामिल है और वह भी छोटे-छोटे राहत कार्य में सही, मगर लगा हुआ है और सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मास्क बनाने का अभियान भी पार्टी ने पूरे देश में चलाया और कार्यकर्ताओं के सहयोग से मास्क वितरित किए गए.

पढ़ें- राम मंदिर का निर्माण हर भारतीय के लिए बड़े गर्व की बात : दीया कुमारी

भाजपा नेता ने बताया कि 53 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पीएम केयर्स फंड में अपना सहयोग दिया और यह भी सुनिश्चित किया कि बाकी लोग भी इसमें दान करें.

Last Updated : May 28, 2020, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details