दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फडणवीस बोले- हमारी सरकार ने फोन टैपिंग नहीं की, चाहें तो जांच करवा लें

महाराष्ट्र में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की फोन टैपिंग का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पूर्व सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही शिवसेना नेता संजय राउत ने भी इस संबंध में ट्वीट कर फोन टैपिंग होने की बात कही. हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

-anil-deshmukh-accused-bjp-for-phone-tapping-
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख

By

Published : Jan 24, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 6:41 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का आरोप है कि, जब प्रदेश में भाजपा सरकार थी तो उन्होंने कांग्रेस, एनसीपी के नेताओं के फोन टैप किए थे. इन आरोपों को भाजपा ने खारिज कर दिया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार ने फोन टैप नहीं करवाए थे, चाहे तो शिवसेना सरकार इसकी जांच करवा सकती है.

आरोप ये है कि फडणवीस सरकार ने सरकारी पैसे से इजराइली सॉफ्टवेयर खरीदा था और इसका इस्तेमाल फोन टैप करने के लिए किया था. देशमुख ने आगे कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का बयान

देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि विपक्षी दल के नेताओं की फोन टैपिंग महाराष्ट्र की परंपरा नहीं है. हमारी सरकार ने ऐसा आदेश कभी नहीं दिया.

देवेंद्र फडणवीस ने आरोपो से किया इंकार

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसी भी तरह से जांच कराने के लिए स्वतंत्र है.

पढ़ें : देश कानून के मुताबिक चलता है, संविधान सर्वोच्च है : संजय राउत

इसके अलावा शिवसेना नेता संजय राउत ने इस संबंध में ट्वीट भी किया. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा 'आपके फोन टैप हो रहे हैं..

संजय राउत का ट्वीट

राउत ने आगे कहा, 'ये जानकारी मुझे भाजपा एक वरिष्ठ मंत्रीने भी दे रखी थी. मैने कहां था..भाई साहेब..मेरी बात अगर कोई सुनना चाहता है. तो स्वागत है..मै बालासाहेब ठाकरे जी का चेला हूं. कोई बात या काम छुप छुपकर नहीं करता..सुनो मेरी बात..

वहीं अधिकारियों के अनुसार खूफिया विभाग के कुछ अधिकारियों से मामले के संबंध में पूछताछ की जा सकती है.'

Last Updated : Feb 18, 2020, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details