मुंबई : गठबंधन के सहयोगी दल शिवसेना की बेरुखी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने से इनकार कर दिया है.
निर्वतमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार की शाम अपने कुछ मंत्रियों के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें बीजेपी के निर्णय से अवगत करा दिया.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'जनता ने हमें (भाजपा-शिवसेना) को एक साथ काम करने के लिए जनादेश दिया था, लेकिन शिवसेना इसका अनादर करना चाहती है और कांग्रेस-राकांपा के साथ सरकार बनाना चाहती है तो हमारी शुभकामनाएं उसके साथ हैं.'
ये भी पढ़ें -महाराष्ट्र : राज्यपाल से मिलने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस
पाटिल ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया, 'शिवसेना 50-50 फार्मूले की अपनी मांग पर अड़ी है और जनादेश का अनादर कर रही है.इसलिए हमने सरकार बनाने का दावा न करने का फैसला किया है.'