दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : बीजेपी का सरकार बनाने से इनकार, शिवसेना पर लगाया जनादेश के अनादर का आरोप

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर जारी गतिरोध दूर होता नजर नहीं आ रहा है. इस कड़ी में रविवार को बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाने से इनकार कर दिया. निवर्तमान सीएम देवेंद्र फडणवीस की अगुआई में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और उन्हें पार्टी के निर्णय से अवगत करा दिया। बाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Nov 10, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 8:02 PM IST

मीडिया से बात करते चंद्रकांत पाटिल

मुंबई : गठबंधन के सहयोगी दल शिवसेना की बेरुखी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने से इनकार कर दिया है.

निर्वतमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार की शाम अपने कुछ मंत्रियों के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें बीजेपी के निर्णय से अवगत करा दिया.

राजभवन से बाहर निकलते देवेंद्र फडणवीस.

राज्यपाल से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'जनता ने हमें (भाजपा-शिवसेना) को एक साथ काम करने के लिए जनादेश दिया था, लेकिन शिवसेना इसका अनादर करना चाहती है और कांग्रेस-राकांपा के साथ सरकार बनाना चाहती है तो हमारी शुभकामनाएं उसके साथ हैं.'

मीडिया से बात करते चंद्रकांत पाटिल.

ये भी पढ़ें -महाराष्ट्र : राज्यपाल से मिलने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस

पाटिल ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया, 'शिवसेना 50-50 फार्मूले की अपनी मांग पर अड़ी है और जनादेश का अनादर कर रही है.इसलिए हमने सरकार बनाने का दावा न करने का फैसला किया है.'

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में क्या होगा, जानें विशेषज्ञों की राय

बता दें कि भाजपा और शिवसेना ने मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 161 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें भाजपा के खाते में 105 सीटें आई थीं.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र से जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक, CM गहलोत ने की मुलाकात

इससे पहले रविवार को दिन में देवेंद्र फडणवीस के घर पर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई.

कोर कमेटी के बैठक के बाद सुधीर मुनगंटीवार ने मीडिया से कहा कि राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है, क्योंकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. बैठक में महाराष्ट्र के सभी बड़े बीजेपी नेताओं के शामिल हुए.

Last Updated : Nov 10, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details