दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के घोषणा पत्र को BJP ने देश के लिए खतरनाक बताया - arun jaitley

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कांग्रेस सेना को कमजोर कर पत्थरबाजों को मजबूत करने की साजिश कर रही है. वे कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बिंदुवार प्रतिक्रिया दी.

राहुल गांधी और अरुण जेटली (डिजाइन फोटो)

By

Published : Apr 2, 2019, 4:38 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 2:45 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को देश के लिए खतरनाक करार दिया है. पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो पर प्रतिक्रिया दी है.

अरुण जेटली की प्रेस वार्ता से बिंदुवार विवरण पढ़ें

प्रेस वार्ता में अरुण जेटली
  • कुछ वादे तो बिल्कुल ही खतरनाक
  • टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थन का कांग्रेस का वादा
    • देश की एकता के लिए खतरनाक हैं कांग्रेस के वादे
    • कश्मीर में गलतियों को आगे बढ़ाना चाहती है कांग्रेस
    • कांग्रेस नेतृत्व जेहादियों, माओवादियों के चंगुल में गया
    • कांग्रेस एक भी वोट की हकदार नहीं
    • महिला सुरक्षा पर कांग्रेस का दावा खोखला
    • सीआरपीसी में बदलाव की बात कही
    • AFSPA हटाने का वादा कांग्रेस ने किया
    • अशांति वाली जगहों पर लागू है AFSPA
    • देश के जवानों की सुरक्षा के लिए लागू है AFSPA
    • हर किसी को जमानत देने की वकालत कर रही है कांग्रेस
    • क्या देशद्रोह कांग्रेस के लिए अपराध नहीं

    बता दें कि आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA) पूर्वोत्तर भारत के कुछराज्यों समेत जम्मू-कश्मीर में लागू है.

    बता दें कि आज कांग्रेस पार्टी के महासचिवों समेत शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया गया..

    पढ़ें:लोकसभा चुनाव-2019 के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी

    कांग्रेस ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम मैनिफेस्टो कमिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. उन्होंने बताया है कि पार्टी ने देशभर के लोगों की राय जानने के बाद घोषणा पत्र तैयार किया है.

    समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

    Last Updated : Apr 4, 2019, 2:45 PM IST

    ABOUT THE AUTHOR

    ...view details