नई दिल्ली: हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से जुट गई हैं. ईटीवी ने हरियाणा भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन से बातचीत की. इस दौरान अनिल जैन ने बताया के हरियाणा में भाजपा के सामने कोई भी चुनौती नहीं है.
बातचीत के दौरान अनिल जैन ने बताया कि अभी वह हरियाणा के 22 जिलों का दौरा करके आ रहे हैं और वहां हर तरफ भाजपा ही भाजपा देखते हैं. आगे वे कहते हैं कि दूसरी विपक्षी पार्टियों ने तो अभी तक अपनी तैयारी भी पूरी नहीं की हैं. अनिल जैन ने यह दावा किया कि अबकी बार बीजेपी 75 पार है.
हरियाणा के भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन से बातचीत. हरियाणा के प्रभारी ने यह भी दावा किया दूसरी पार्टी के कई कद्दावर नेता भी उनके संपर्क में हैं. हरियाणा में भाजपा विकास के नाम पर चुनाव लड़ेगी साथी जम्मू-कश्मीर से खत्म हुई धारा 370 और 35ए के मुद्दे भी कहीं ना कहीं चुनाव में प्रभाव डालेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हरियाणा में महिलाओं के सेक्स रेश्यो में बढ़ोतरी हुई है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने काम किया है. यह तमाम मुद्दे ऐसे हैं, जिन्हें लेकर भाजपा चुनावी मैदान में उतरेगी.
पढ़ें: बीजेपी को दिखाएंगे सत्ता से बाहर का रास्ता: कांग्रेस
इसके साथ ही जैन ने बताया कि अभी तक उन्होंने हरियाणा के 22 जिलों का दौरा कर लिया है और इन जिलों की जनता ने भाजपा को चुनाव में जिताने का वायदा भी किया. डॉ अनिल जैन ने कहा कि भले ही केंद्र सरकार के मुद्दे हर चुनाव पर प्रभाव डालते हैं, लेकिन मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने भी वहां पर विकास के मुद्दे से जुड़े कई कार्यों का समाधान किया है. कांग्रेस जो आरोप लगा रही है वो बेबुनियाद है. ऐसे में जनता के पास सिर्फ भाजपा ही विकल्प है और इस बार भाजपा भारी बहुमत के साथ हरियाणा में दोबारा सत्ता स्थापित करेगी.