दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बोलीं- नीति आयोग में भाग नहीं लूंगी, भाजपा बोली- देश विरोधी - पश्चिम बंगाल की सीएम

नीति आयोग की होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है. इस पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए ममता के बर्ताव को राष्ट्र विरोधी बताया है

ममता बनर्जी.

By

Published : Jun 7, 2019, 6:11 PM IST

कोलकाता: नीति आयोग की 15 जून को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने के फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बीजेपी इकाई ने आड़े हाथ लिया है. बीजेपी प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राष्ट्र-विरोधी की तरह बर्ताव कर रही हैं. साथ ही बंगाल की तरक्की को रोकने की कोशिश कर रही हैं.

तृणमूल कांग्रेस ने भी बीजेपी के इस बयान पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसे राष्ट्रवाद या विकास पर 'बीजेपी जैसे सांप्रदायिक दल' से सीख लेने की जरूरत नहीं है.

पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि बनर्जी का यह फैसला देश के हित में नहीं है.

पढ़ें: जीत हासिल करने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे राहुल

उन्होंने कहा, 'जब पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, ममता ही इसका विरोध कर रही हैं. कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी नीति आयोग की बैठक में भाग ले रहे हैं.'

मजूमदार ने कहा, 'यह देशहित के खिलाफ है. वह राष्ट्र-विरोधी की तरह व्यवहार कर रही हैं. बंगाल के विकास को रोकने की कोशिश कर रही हैं.'

बनर्जी ने 15 जून को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पर असमर्थता प्रकट करते हुए शुक्रवार को कहा था कि यह बैठक निरर्थक है क्योंकि आयोग के पास राज्यों की योजनाओं का समर्थन करने के लिए कोई वित्तीय अधिकार नहीं है.

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 15 जून को नीति आयोग की संचालन परिषद की पांचवीं बैठक होगी जिसमें देश के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details