दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हावड़ा में ममता पर बरसे शाह, कहा- बंगाल की भूमि रक्तरंजित, घुसपैठ रोकेगी भाजपा - smriti irani bengal visit

प. बंगाल विधानसभा चुनाव में अब तीन महीने से भी कम समय बाकी रह गया है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस जमकर चुनावी कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज हावड़ा में भाजपा की रैली आयोजित की गई. रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला. शाह दिल्ली से वर्चुअली जुड़े. इससे पहले स्मृति ईरानी ने भी रैली को संबोधित किया.

हावड़ा में ममता पर बरसे शाह
हावड़ा में ममता पर बरसे शाह

By

Published : Jan 31, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 4:15 PM IST

कोलकाता :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. उन्होंने आज हावड़ा जिले के डुमुरजला में भाजपा की एक जनसभा को संबोधित किया. ईरानी के अलावा अमित शाह ने भी इस रैली को नई दिल्ली से वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित किया. शाह ने कहा, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने 10 साल पहले वाम दलों से लड़ने के बाद सरकार का गठन किया, जिसमें ममता दीदी ने 'मां माटी मानुष' के नारे के साथ राज्य में बदलाव का वादा किया था, लेकिन 10 वर्षों में क्या बदल है, क्यों इतने सारे लोग टीएमसी छोड़ रहे हैं?

बकौल शाह, तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. चुनाव होने तक ममता दी खुद को अकेला पाएंगी. उन्होंने राज्य के लोगों के साथ अन्याय किया है.

हावड़ा की जनसभा में ममता पर बरसे अमित शाह

बंगाल में परिवर्तन की लहर
उन्होंने कहा, गुंडागर्दी, कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और उद्योगों के रुकने से बंगाल में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है. आप इसे रोक नहीं सकते हैं! दीदी बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलने दे रही, क्योंकि ये योजना मोदी जी ने शुरू की. मैं बंगाल की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में प्रस्ताव करेंगे कि राज्य में ये योजना लागू हो.

गरीबों तक पहुंचे केंद्र की योजना
अमित शाह ने कहा, मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल में आगामी भाजपा सरकार अपनी पहली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव देगी कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के सभी पात्र गरीबों तक पहुंचे.

ममता से तीखे सवाल
उन्होंने कई तीखे सवाल भी किए. शाह ने कहा कि ममता दीदी ने पिछले दिनों एक कागज भेजा है कि हम किसान सम्मान निधि योजना लागू करने के लिए सहमत हैं. दीदी आप किस बेवकूफ बना रही हो, सिर्फ कागज भेजा है, इसके साथ किसानों की सूची चाहिए, बैंक खाते का नंबर चाहिए. आपने ये कुछ नहीं भेजा.

बंगाल की भूमि रक्तरंजित, घुसपैठ रोकेगी भाजपा
शाह ने कहा, ममता दीदी की सरकार ने बंगाल की भूमि को रक्तरंजित किया है. दीदी ने घुसपैठियों को बंगाल में घुसने की छूट दे रखी है. घुसपैठियों को सिर्फ नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बनने वाली भाजपा सरकार ही रोक सकती है.

इससे पहले स्मृति ईरानी ने भी रैली को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा-

  • जब पीएम मोदी लोगों की मदद कर रहे थे तब मामता बनर्जी ने जनता पर लाठीचार्ज करवाया.
  • ममता बनर्जी की वजह से गरीब के पास जन प्रतिनिधि नहीं पहुंच पाते.
  • ममता बनर्जी ने भारत की सेना का अपमान किया, उसी सेना ने अम्फान तूफान के दौरान लोगों की मदद की.
    हावड़ा की रैली में स्मृति ईरानी का संबोधन

स्मृति ने कहा कि दीदी को 'जय श्रीराम' से बैर है. उन्होंने कहा कि दीदी टीएमसी जाने वाली है और भाजपा आने वाली है.

शाह, नड्डा, राजनाथ का दौरा रद्द
गौरतलब है कि हावड़ा की इस रैली को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करने वाले थे. लेकिन राजधानी नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर धमाके की वजह से उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी. शाह का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा अंतिम समय में रद्द कर दिया गया. जिसके बाद कार्यक्रम में शाह की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची. हावड़ा के डुमुरजुला में प्रस्तावित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में जे पी नड्डा और राजनाथ सिंह को भी शामिल होना था.

Last Updated : Jan 31, 2021, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details