दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'J-K की पार्टियां लोगों की इच्छाओं से अनजान, महबूबा-फारूक संसद जाने को लालायित' - news in hindi

जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार देना चाहती है बीजेपी. पार्टी महासचिव राम माधव ने कहा- लोकसभा चुनाव में  बढ़-चढ़ कर भाग ले स्थानीय जनता. उन्होंने फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर निजी स्वार्थ साधने का आरोप भी लगाया.

राम माधव, महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला.

By

Published : Mar 27, 2019, 4:57 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव राम माधव ने एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने आम जनता से चुनाव प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की. माधव जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी भी हैं.

प्रेस वार्ता में बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनका लोकतांत्रिक अधिकार मिलना चाहिए. उन्होंने इस दिशा में बीजेपी की पहल का जिक्र किया.

राम माधव ने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों के मद्देनजर बीजेपी ने जम्मू में तीन उम्मीदवार खड़े किए हैं.

अन्य दल यहां एक नया माहौल खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं. आतंक के खिलाफ बीजेपी ने गत कई महीनों से सख्त कार्रवाई की है.

लोग आज शांति चाहते हैं. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान राम माधव

दुर्भाग्य है कि कश्मीर की रीजनल पार्टियां घाटी के लोगों की असली इच्छा को नहीं समझते.

निकाय चुनाव का बहिष्कार, लेकिन...
घाटी के क्षेत्रीय दल आज भी राजनीतिक लाभ के लिए पुरानी बातें दोहरा रहे हैं. संसदीय चुनाव में उम्मीदवार खड़े करने की बात पर राम माधव ने कहा कि पंचायती और स्थानीय निकाय के चुनाव में उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया.

माधव ने कहा कि कश्मीर की पार्टियों ने संविधान की धारा 35A और अनुच्छेद 370 को केंद्र की मोदी सरकार से खतरा बताया था. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर ये दल अब संसदीय चुनाव के पक्ष में क्यों हैं?

पढ़ें-गिरिराज सिंह बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे : अमित शाह

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय दल विशेष रूप से घाटी के लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार देना नहीं चाहते. यहां के सामान्य लीडर को आगे बढ़ने देना नहीं चाहते.

फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती का जिक्र करते हुए माधव ने कहा कि उन्हें भी संसद जाना है. ये उनके राजनीतिक भविष्य का सवाल है. उन्होंने दोनों पर अपने परिवार और निजी स्वार्थ साधने का आरोप भी लगाया.

माधव ने जम्मू-कश्मीर के नेता अकबर लोन का जिक्र करते हुए कहा कि वे पाकिस्तान जिंदाबाद कहने और पाकिस्तान को गाली देने पर जवाबी गालियां देने की बात कहते हैं.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व से सवाल करते हुए माधव ने पूछा कि उन्हें बताना चाहिए कि क्या वे अकबर लोन के बयान से सहमत हैं?

उन्होंने एक अन्य नेता का जिक्र करते हुए कहा कि वे मुजाहिद को कार्यकर्ता बताती हैं. क्या मुजाहिद कार्यकर्ता हो सकता है?

माधव ने कहा कि बीजेपी ऐसे अलगाववादी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि गत कई महीनों से चल रहा आतंकी और अलगाववादी ताकतों के खिलाफ अंकुश लगाने का प्रयास जारी रहेगा.

राम माधव ने कहा कि शांति प्रिय जनता और आम कश्मीरी लोगों की खुशहाली के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर की जनता से भारी संख्या में मतदान करने और चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करती है.

बता दें कि गत दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.

इसके बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details