नई दिल्ली : पंजाब प्रदेश भाजपा की कोर टीम की बैठक आज भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ नई दिल्ली में हुई. तीन घंटे से अधिक चली इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी कि पंजाब टीम ने किसान कानून व्यवस्था और दलितों के ऊपर हो रहे कथित अत्याचार पर चर्चा की.
प्रदेश में पार्टी की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श भी किए और इसके साथ ही प्रदेश में किसानों को लेकर रणनीति पर भी चर्चा हुई है. पंजाब में किसान लगातार खेती-बाड़ी पर आए तीन नए कानूनों का विरोध कर रहे हैं और प्रदेश के भाजपा नेताओं के घर के बाहर धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
इन्हीं कानूनों के विरोध में भाजपा की साथी रही शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए गठबंधन से भी अपना नाता तोड़ लिया है, जिसके बाद भाजपा प्रदेश में अपनी गतिविधियों को धीरे धीरे बढ़ा रही है.
बैठक खत्म होने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा की प्रदेश में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार हर फ्रंट पर नाकामयाब हो रही है, चाहे वह दलितों का मुद्दा हो या महिलाओं की सुरक्षा का. प्रदेश में आए दिन बलात्कार हो रहे हैं और दलितों पर अत्याचार हो रहा है.
कैप्टन अमरिंदर की सरकार के कुछ मंत्री भी कथित तौर पर दलित विद्यार्थियों के लिए भेजे गए पैसों का घपला कर चुके हैं. इन सभी विषय पर आज बैठक में चर्चा की गई.
पढ़ेंःभारत में हर मिनट दूसरा व्यक्ति हो रहा पैरालिसिस का शिकार
किसानों के मुद्दे पर अश्विनी शर्मा ने कहा कि यह कानून किसानों की भलाई के लिए ही पारित किए गए हैं. यह बात उन को समझाने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी कर रही है. अकाली दल के बारे में पूछे जाने पर अश्विनी शर्मा ने कहा कि अकाली दल और भाजपा का नाता टूट चुका है इस पर आज की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई.
अश्विनी शर्मा के अलावा पूर्व मंत्री विजय सांपला, पंजाब भाजपा के सीनियर नेता तरुण चुग भी शामिल हुए.