दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल: नड्डा के काफिले पर हमले के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन - पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों और जिलों में प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार जनसंपर्क कर रही है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बौखला गए हैं.

BJP protests in west bengal
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किए विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Dec 11, 2020, 7:24 AM IST

Updated : Dec 11, 2020, 8:50 AM IST

कोलकाता:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर उत्तर 24 परगना जिले में हुए हमले के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों और जिलों में प्रदर्शन किया. जादवपुर थाना के पास एससी मलिक रोड, एसप्लानेड इलाके, केष्टोपुर और चिंगरीघाटा में प्रदर्शन करने की खबरें आई हैं.

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ नारेबाजी भी की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि हावड़ा, उत्तर 24 परगना में अशोक नगर, पूर्वी मेदनीपुर में मोइना और हुगली जिले में दानकुनी में भी प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें:लोकतंत्र के लिए घातक है ममता सरकार, बंगाल में खिलेगा कमल : नड्डा

वहीं, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और 'सत्तारूढ़ दल के गुंडों' द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर बढ़ रहे कथित हमले की घटनाओं से उन्हें अवगत कराया.

Last Updated : Dec 11, 2020, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details