कोलकाता:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर उत्तर 24 परगना जिले में हुए हमले के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों और जिलों में प्रदर्शन किया. जादवपुर थाना के पास एससी मलिक रोड, एसप्लानेड इलाके, केष्टोपुर और चिंगरीघाटा में प्रदर्शन करने की खबरें आई हैं.
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ नारेबाजी भी की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि हावड़ा, उत्तर 24 परगना में अशोक नगर, पूर्वी मेदनीपुर में मोइना और हुगली जिले में दानकुनी में भी प्रदर्शन किया गया.