नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शाहीन बाग को देशद्रोहियों का अड्डा बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसे शाहीन बाग नहीं, 'तौहीन बाग' कहा जाना चाहिए. बता दें, संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेस कर ये बात कही.
बकौल पात्रा, 'शाहीन बाग देशद्रोहियों का अड्डा बन गया है. उसे शाहीन बाग नहीं, 'तौहीन बाग' कहा जाना चाहिए.'
पात्रा के अनुसार, 'शाहीन बाग में जिस तरह से कल भाषण दिया गया, वहां देशद्रोह की बात होती है. वह अपने-आप में न सिर्फ चिंताजनक है, बल्कि राष्ट्रविरोधी भी है.'
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा दरअसल, भाजपा प्रवक्ता संवाददाता सम्मेलन में सोशल मीडिया और एक समाचार संस्थान द्वारा प्रसारित एक वीडियो की बात कर रहे थे. भाजपा प्रवक्ता ने इस दौरान शाहीन बाग पर आधारित एक कविता का भी पाठ किया.
इसे भी पढ़ें- सीएए, एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों पर की जाए सख्त कारवाई : विहिप
गौरतलब है कि पिछले 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाहीन बाग में प्रदर्शन हो रहा है. इस कारण यहां का मुख्य मार्ग बंद है. हालांकि, यहां के लिए याचिका भी लगाई गईं, लेकिन न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.
शाहीन बाग का रास्ता बंद होने की वजह से लोगों को डीएनडी एक्सप्रेसवे और आश्रम के वैकल्पिक रुट से जाना पड़ता है.