कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बंगाल दौरे के अंत में मीडिया को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने जमकर सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार पर निशाना साधा.
गौर हो कि पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीति गरमा गई है. भाजपा राज्य में लगातार रैलियां कर रही है.
मीडिया से नड्डा की बातचीत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य के दो दिन के दौरे पर हैं. इस बीच उनके काफिले पर दक्षिण 24-परगना जिले में हमला हो गया. हमले के लिए भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को जिम्मदार ठहराया है.
बिंदुवार पढ़ें नड्डा ने प्रेस वार्ता में क्या कहा:-
- बिहार, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सभी जगह के चुनावों में परिवार की पार्टियों को लोगों ने नकार दिया है और भाजपा को वोट दिए हैं. यही बंगाल में भी होगा, यहां भी लोग पारिवारिक पार्टी को नमस्ते कहेंगे.
- बंगाल में राशन में चोरी की गई है, अम्फान में भ्रष्टाचार हुआ. हाईकोर्ट ने कहा कि इसका सीएजी से ऑडिट कराओ. इस ऑडिट के खिलाफ ममता जी सुप्रीम कोर्ट चली गईं. इन्हें ऑडिट का इतना भय क्यों है?
- पहले ममता जी- वारे-न्यारे. अब द्वारे-द्वारे और चुनाव के बाद फिर वारे-न्यारे. ममता जी बंगाल की जनता जान चुकी है अब आप चाहे द्वारे-द्वारे जाएं, अब आपको बंगाल की जनता छुट्टी देने वाली है.
- बंगाल में कट मनी जीवन का तरीका हो गया है और ममता सरकार द्वारा राजनीतिक संरक्षण में टोलाबाजी, बालू और कोयला सिंडिकेट द्वारा लूट हो रही है
- भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक कारणों से हत्या हुई, इसे बंगाल की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
- बंगाल की जनता को ये तय करना है कि क्या ऐसी संस्कृति उन्हें यहां रखनी है? जब चुने हुई जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की क्या हालत होगी?
- प्रधानमंत्री कहते हैं कि बंगाल की सुंदर भाषा, सबसे अच्छी और महान संस्कृति है और सर्वाधिक मृदु भाषा है. लेकिन ममता प्रधानमंत्री के लिए भी जिस शब्दावली का प्रयोग करती हैं, वह बताता है कि ममता बंगाल को कितने नीचे ले गई हैं
- बंगाल में एक वर्ष में 130 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, 100 का तर्पण मैंने खुद कोलकाता में आकर किया है
- हमे ममता सरकार का बंगाल नहीं, रविंद्रनाथ का बंगाल बनाना है
- बंगाल में इस बार कमल खिलेगा
- बंगाल में पुलिस प्रशासन का राजनीतिकरण हो रहा है
- आने वाले समय में जनता ममता सरकार को नमस्कार करेगी
- बंगाल में प्रशासन नाम की चीज नहीं
- ममता सरकार प्रजातंत्र के लिए घतक
- पश्चिम बंगाल में अशहिष्णुता का माहौल