नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 'केरल जन संवाद' रैली को संबोधित करते हुए गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच टकराव पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं अखंड और सुरक्षित रहेंगी.
उन्होंने कहा कि सीमा पर तनाव को कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प हुई. भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश हमने अपने तीन जवानों को खो दिया. मैं उनके बलिदान को नमन करता हूं.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की क्षेत्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होगा.'