दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निबटने के लिए मुस्तैद : भाजपा अध्यक्ष

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच टकराव पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं अखंड और सुरक्षित रहेंगी. उन्होंने कहा कि अब हमारे पास राजनीतिक इच्छाशक्ति है और हमारी सेना किसी भी स्थिति से निबटने के लिए मुस्तैद है.

bjp president jp nadda
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Jun 17, 2020, 10:00 AM IST

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 'केरल जन संवाद' रैली को संबोधित करते हुए गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच टकराव पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं अखंड और सुरक्षित रहेंगी.

उन्होंने कहा कि सीमा पर तनाव को कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प हुई. भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश हमने अपने तीन जवानों को खो दिया. मैं उनके बलिदान को नमन करता हूं.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की क्षेत्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होगा.'

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि अब हमारे पास राजनीतिक इच्छाशक्ति है और हमारी सेना किसी भी स्थिति से निबटने के लिए मुस्तैद है.

पढ़ें- सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, दुश्मन चीन के भी 43 सैनिक हताहत

गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 'हिंसक झड़प' हो गई थी. इसमें भारतीय सेना के कम से कम 20 जवानों के शहीद होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हिंसक झड़प में चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details