नई दिल्ली : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा की है. भाजपा ने महासचिवों के रूप में राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडेय की जगह नए चेहरों को मौका दिया. इस बार बीजेपी की नई टीम में सभी राज्यों से युवाओं और महिलाओं को मौका दिया गया है. जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनने के बाद ये पहला बड़ा बदलाव है. जेपी नड्डा की इस टीम में पहली बार कई बदलाव किए गए हैं.
बिहार चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, इन चेहरों को मिली जगह - new team of JP Nadda
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा की. भाजपा ने महासचिवों के रूप में राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडेय की जगह नए चेहरों को मौका दिया.
![बिहार चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, इन चेहरों को मिली जगह जेपी नड्डा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8947830-thumbnail-3x2-g.jpg)
जेपी नड्डा
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी के युवा मोर्चा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वह पूनम महाजन की जगह लेंगे.
भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाकर 23 की, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया और वह मीडिया प्रभारी भी बने रहेंगे.
Last Updated : Sep 26, 2020, 5:37 PM IST