दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव : एग्जिट पोल के बाद बढ़ी सरगर्मी, भाजपा और 'आप' ने बुलाई बैठक - जेपी नड्डा ने बुलाई दिल्ली भाजपा नेताओं की बैठक

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार की रात दिल्ली भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई. दिल्ली में देर शाम 70 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए पूरा दममख लगा दिया था. इस बीच अलग-अलग न्यूज एजेंसियों ने एग्जिट पोल को लेकर आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसके अनुसार दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल की सरकार लौटने को तैयार है. भाजपा को मायूस होना पड़ सकता है. कांग्रेस की स्थिति और भी खराब बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Home Minister Amit Shah has called a  party meeting today
रचनात्मक चित्र

By

Published : Feb 8, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:25 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा ने शनिवार की रात दिल्ली भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई. सूत्रों पर भरोसा करें तो भाजपा अध्यक्ष ने यह बैठक दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान के बाद भिन्न न्यूज एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल के मद्देनजर बुलाई.

उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की सुरक्षा को लेकर अपने आवास पर एक बैठक की. बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रशांत किशोर, संजय सिंह और गोपाल राय मौजूद रहे.

दरअसल मतदान के बाद मीडिया एग्जिट पोल्स एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है.

दिल्ली में शनिवार को 70 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव जीतेने के लिए पूरा दममख लगा दिया था.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली : एग्जिट पोल में 'आप' की धमाकेदार वापसी तय

दिल्ली चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतगणना की जाएगी. हालांकि, इस बीच अलग-अलग न्यूज एजेंसियों ने एग्जिट पोल को लेकर आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसके अनुसार दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल की सरकार लौटने को तैयार है. भाजपा को मायूस होना पड़ सकता है जबकि कांग्रेस की स्थिति बहुत ही खराब बताई जा रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल एक करोड़ 46 लाख मतदाताओं ने कुल 672 प्रत्याशियों की किस्मत तय कर दी है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details