नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा ने शनिवार की रात दिल्ली भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई. सूत्रों पर भरोसा करें तो भाजपा अध्यक्ष ने यह बैठक दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान के बाद भिन्न न्यूज एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल के मद्देनजर बुलाई.
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की सुरक्षा को लेकर अपने आवास पर एक बैठक की. बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रशांत किशोर, संजय सिंह और गोपाल राय मौजूद रहे.
दरअसल मतदान के बाद मीडिया एग्जिट पोल्स एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है.