नई दिल्ली : संसद का सत्र शुरू होने से पहले भाजपा ने संसदीय दल की बैठक बुलाई. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राष्ट्र सर्वोच्च है और विकास हमारा मंत्र है. बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. आज फिर से विपक्ष दिल्ली हिंसा के मुद्दे को उठाएगा.
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि हम यहां राष्ट्रहित के लिए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि राष्ट्र सर्वोच्च है और विकास हमारा मंत्र है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास के लिए शांति, एकता और सद्भाव होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि आज भी कुछ दल ऐसे हैं जो पार्टी हित को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखते हैं.
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता पहुंचे.