दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता मदन लाल सैनी के निधन के बाद पार्टी संसदीय दल की बैठक स्थगित - मदन लाल सैनी का निधन

भाजपा के राजस्थान प्रमुख मदन लाल सैनी के निधन के कारण पार्टी संसदीय दल की बैठक स्थगित. अभी अगली बैठक की तारीख की नहीं की गई घोषणा......

मदन लाल सैनी के निधन के बाद BJP संसदीय दल की बैठक स्थगित.

By

Published : Jun 25, 2019, 11:00 AM IST

नई दिल्लीः राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन लाल सैनी का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया. इस वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय दल की मंगलवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है.

ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक की नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. 75 वर्षीय भाजपा नेता ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली.

संसद सत्र के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा के पहली संसदीय दल की बैठक और चुनाव के बाद जेपी नड्डा के पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद यह बैठक सुबह होने वाली थी.

पढ़ें: बढ़ती असमानता चिंता की बात है : मनमोहन

वहीं इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान प्रमुख मदनलाल सैनी का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें पिछले सप्ताह यहां भर्ती कराया गया था.

एम्स के एक अधिकारी ने कहा, 'सैनी को अस्पताल में 22 जून को भर्ती किया गया था. आज (सोमवार) को उनका शाम 7 बजे के करीब निधन हो गया.' उन्होंने बताया कि उन्हें खून से संबंधित कुछ समस्याएं थीं.

पिछले साल सैनी को राजस्थान इकाई का प्रमुख बनाया गया था, इसके कुछ महीने बाद राज्य में चुनाव हुए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैनी की मौत पर दुख प्रकट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details