दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रवासी मजदूरों के ट्रेन किराए पर झूठी राजनीति कर रही कांग्रेस : भाजपा - भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम

भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इसके चलते लोग जहां तहां फंस गए हैं. उनको वापस लेकर आने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष ट्रेन चलाई है. ट्रेन के किराए को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जंग छिड़ी हुई है.

bjp on train fare of migrants
डिजाइन फोटो

By

Published : May 4, 2020, 8:29 PM IST

नई दिल्ली : दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके गृह राज्य लाने के लिए चलाई गईं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के किराए को लेकर कांग्रेस और भाजपा में सियासी जंग छिड़ गई है. इसके जवाब में भाजपा ने कांग्रेस पर मामले को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने खास बातचीत में ईटीवी भारत से कहा कि कांग्रेस ने जो बात उठाई है उसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट है कि स्टेशनों पर कोई टिकट नहीं बिकेगा. रेलवे 85 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है तो 15 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. प्रवासी मजदूरों को कोई पैसा नहीं देना है.

भाजपा के प्रवक्ता का बयान

उन्होंने आगे कहा कि जरूरतमंदों के लिए ही राज्य सरकार की मांग पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रहीं हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए भारतीय रेल किसी भी प्रवासी मजदूर को कोई टिकट बेच नहीं रही है. रेलवे राज्य सरकारों को ही टिकट दे रही है.

रेलवे ने दी सफाई, मजदूरों से नहीं वसूला जा रहा है पैसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details