नई दिल्ली : दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके गृह राज्य लाने के लिए चलाई गईं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के किराए को लेकर कांग्रेस और भाजपा में सियासी जंग छिड़ गई है. इसके जवाब में भाजपा ने कांग्रेस पर मामले को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने खास बातचीत में ईटीवी भारत से कहा कि कांग्रेस ने जो बात उठाई है उसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट है कि स्टेशनों पर कोई टिकट नहीं बिकेगा. रेलवे 85 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है तो 15 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. प्रवासी मजदूरों को कोई पैसा नहीं देना है.